आत्म विश्वास के साथ महिलाएं राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभायें: डीएम


शहजाद अंसारी

बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वलाम्बन के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को पूर्ण गुणवत्ता और संवेदनशीलता के साथ संचालित करना सुनिश्चित करे ताकि समाज में महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति सकारात्मक मानसिक परिवर्तन लाया जाना संभव हो सके। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं स्वावलम्बन के लिए माड्यूल डेवलेप कार्यशाला का आयोजन कराना सुनिश्चित करे तथा कार्यशाला में विभिन्न तकनीकी विशेषज्ञों का प्रतिभाग कराते हुए रोजगार परक योजनाओं की समुचित जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे ताकि महिलाऐ स्वरोजगार कर आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बन सके।

जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय गुरुवार को विकास भवन के सभागार में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान व स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। उन्होंने 27 फरवरी से 08मार्च, 2021 तक मिशन शक्ति में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी-अपनी कार्ययोजना के अनुसार कार्यक्रमों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करते हुए प्रतिदिन किए गए कार्यो का फोटोग्राफ एवं विवरण दिऐ गये प्रारूप पर समय से भिजवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा और उनको स्वालांबी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा उनके सम्मान एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा कर रहा है और समाज में नारी के प्रति व्याप्त रूढ़िवादिता को मानसिक रूप से बदलने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं पूरे उत्साह और आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़ें और देश एवं राष्ट्र के निर्माण में अपनी गरिमापूर्ण भूमिका निभायें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अवधेश मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें