कमीनखोरी का शिकार हुआ रेलवे स्टेशन रोड मरम्मत का कार्य

क़ुतुब अंसारी/राजीव अग्रवाल

रूपईडीहा ( बहराइच ) इलाहाबाद बैंक तिराहा से लेकर रेलवे स्टेशन रोड का रिपेंरिग कार्य अनियमितताओ की भेट चढ़ गया । बताते चले कि रेलवे स्टेशन मार्ग की रिपेंरिंग का कार्य विगत तीन माह पूर्व किया गया था जो गुणवत्ता विहिन कार्य होने के कारण सड़क की गिट्टीया उखड़ गयी है सड़क मे जगह जगह गड्ढ़े बन गए है । जिसके बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है । नगर भाजपा अध्यक्ष रतन कुमार अग्रवाल,सुील कुमार बांल,बिजय कुमार मित्तल, रमेश कुमार अमलानी,डाव सनत कुमार शर्मा ,गुलाब चंद गुप्ता,देबी प्रसाद मदेाया ने रेलवे स्टेशन रोड की सड़क रिपेंरिग पर प्रश्न चिंह लगाते हुए इसकी स्थलीय जॉंच तथा  पुनः रेलवे स्टेशन मार्ग की निर्माण की  मॉंग किया है ।
 क्षेत्रवासियो का कहना है कि योगी व मोदी के कार्य काल मे कमीनखोरो तथा बदनाम ठेकेदारो का बोलबाला है दोनो सरकार के मुखिया ईमानदार है लेकिन कर्मचारी व अधिकारी बेलगान है इनकी कार्य प्रणाली मे किसी प्रकार की कमी नही आयी है चाहे मायावती सरकार हो या अखिलेष की सरकार रही हो उनका काम वैसे ही चल रही है । बताते चले कि भ्रट कर्मचारियो, ठेकेदारो तथा अधिकारियो पर किसी का डर नही है वे अपनी पुरानी गति से कार्य कर रहे है ।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें