नदी में डूब कर हुई युवक की मौत..

बाँदा- यूपी के बाँदा में आज एक युवक की नदी में डूबने से मौत का मामला सामने आया है। जहां घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस व नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुच कर पूरे मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों और पुलिस के द्वारा घंटों मसक्कत के बाद युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया उसके बाद पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

आपको बता दें कि पूरा मामला बाँदा जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत लौमर गांव के गढ़ी डेरा का है जहां गांव का ही रहने वाला नीरज प्रतिदिन के तरह ही अपने मवेशियों को लेकर गांव की नदी किनारे चराने गया हुआ था और जिस तरह से वह वहां रोज नदी में नहाता था आज भी वह नदी किनारे नहाने में लगा हुआ था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पानी में बह गया। और वहीं नीरज के साथ गए हुए रिश्तेदार ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वह नही बचा पाया । तब उसने जा कर पूरे मामले की जानकारी नीरज के परिजनों को दी । तभी सभी परिजनों ने मिलकर नदी में उसकी तलाश शुरू कर दी। और साथ ही घटना की जानकारी संबंधित थाने को भी दे दी । थाने की पुलिस ने भी मौके पर पहुच कर नीरज को ढूंढने का प्रयास किया । घंटों की कड़ी मसक्कत के बाद नीरज को पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक नीरज अपना दम तोड़ चुका था । तभी घटना की जानकारी पैलानी तहसील के नायब तहसीलदार को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुच कर पूरे मामले की जानकारी करते हुए पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए पैलानी तहसील के नायब तहसीलदार राजेश यादव ने बताया कि आज चिल्ला थाना क्षेत्र के लौमर गांव में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई है। जैसे ही हमे घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुच कर घटना का मौका मुआयना किया और शव का पंचनामा करते हुए पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट