अक्टूबर में लॉन्च होने वाले हैं ये स्मार्टफोन्स, खरीदने का है विचार तो डालें एक नजर

सितंबर महीने में अच्छी कंपनियों ने एक से एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अगर आप उन्हें लेने से चूक गए हैं तो परेशान न हों।अक्टूबर में भी गूगल जैसी कई बड़ी कंपनियां विभिन्न फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में हैं।पिछले सप्ताह से भारत में गूगल पिक्सल 4a से लेकर सैमसंग गैलेक्सी F41 तक कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे।यहां से जानें कब लॉन्च होगा कौन सा स्मार्टफोन और किसमें दिए गए क्या-क्या फीचर्स। गूगल पिक्सल 4a 

गूगल पिक्सल 4a को भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।

इसमें 5.8 इंच की FHD+OLED डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर है।

साथ ही इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) और 128GB का बिल्ट इन स्टोरेज दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो गूगल पिक्सल 4a में 12.2MP का रियर कैमरा और 8MP का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा है। अभी इसकी कीमत की घोषणा नहीं की गई है।#2

सैमसंग गैलेक्सी F41

सैमसंग गैलेक्सी F41 मिड रेंज का स्मार्टफोन है। इसे 8 अक्टूबर को शाम 05:30 बजे लॉन्च कर दिया जाएगा।

इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। साथ ही 6,000mAh की काफी दमदार बैटरी भी है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है।

इस स्मार्टफोन में एक SAMOLED Infinity U डिस्प्ले दी गई है। गैलेक्सी F41 फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान उपलब्ध होगा।

इसे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद पाएंगे। #3

वीवो V20 सीरीज

वीवो ने अपने नई V20 सीरीज की टेस्टिंग पूरी कर ली है। हालांकि, अभी इसकी लॉन्च डेट के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं दी गई है।

खबरों के अनुसार 18 अक्टूबर को इस सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है। इस सरीज में तीन स्मार्टफोन V20, V20 प्रो और V20 SE शामिल हैं।

वीवो स्मार्टफोन सीरीज में 44MP का सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। यह 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।#4

रियलमी 7i

रियलमी अब अपने नए स्मार्टफोन को 7i को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। यह 7 सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन है।

इसमें 6.5 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। वहीं यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है।

इसके अन्य फीचर्स में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज शामिल है। साथ ही इसमें 64MG के प्राइमरी सेंसर वाले चार रियर कैमरे भी दिए गए हैं।

स्मार्टफोन लेने की इच्छा रखने वालों के लिए ये ऑप्शन्स अच्छे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट