ट्रेन में महिला को उठा लेबर पेन, पैसेंजर्स में से निकलकर सामने आ गईं 2 सैनिक, और फिर..

एक गर्भवती महिला शनिवार सुबह जब हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई तब उसे यह अहसास नहीं था कि यह यात्रा उसे जिंदगी की सबसे बड़ी सौगात लेकर आएगी। उसने यात्रा के दौरान ट्रेन में ही एक प्रीमैच्चोर बच्ची को जन्म दिया। इसमें मिलिट्री हॉस्पिटल में तैनात दो महिला कैप्टन ने मदद की। भारतीय सेना ने अपने ट्विटर हैंडल से बच्चे की तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला को अचानक लेबर पेन उठा। अच्छी बात यह रही कि उस ट्रेन में गुरदासपुर (पंजाब) के मिलिट्री हॉस्पिटल में तैनात कैप्टन ललिता और कैप्टन अमनदीप भी मौजूद थीं।

उन्होंने हालात को समझा और फौरन महिला की डिलीवरी में मदद की। सेना ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। फिलहाल सेना के इन दोनों डॉक्टरों के काम की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।

बता दें, हावड़ा एक्स्प्रेस सुपरफास्ट ट्रेन है जो बंगाल के हावड़ा से गुजरात में अहमदाबाद तक जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट