
मौरावां(भास्कर)। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिले भर में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 110 लीटर कच्ची शराब कब्जे में लेकर भारी मात्रा में महुआ लहन नष्ट किया। मौके से पुलिस ने दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है।
जिले भर में एसपी द्वारा कच्ची शराब बनाने और उसकी बिक्री बंद करवाने को लेकर छापेमारी की जा रही है इसी के तहत सोमवार को स्थानीय पुलिस व आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम ने लाला खेड़ा, मवई, अकरोही व मौरावां कस्बे के रसूलपुर में दबिश देकर 110 लीटर कच्ची शराब कब्जे में लेते हुए 2200 किलोग्राम महुआ लहन नष्ट किया। पुलिस ने तीन भट्रिटयों को भी नष्ट किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अंगना पत्नी बु़ि़द्ध लाल व गंगादेई पत्नी शिवदयाल को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।