इस युवा के प्रयास से मुक्त हुआ 40 साल पुराना अवैध कब्जा , महापौर ने पार्क में किया भूमि पूजन

  • 2 साल पहले बीटेक पास कर लिया समाज सेवा का संकल्प
  • लाखों की लागत से पार्क का होगा सुंदरीकरण

कानपुर । कहते हैं कि जहाँ चाह वहाँ राह , कुछ ऐसा ही कर दिखाया दबौली निवासी चंद्रेश त्रिपाठी ने जिन्होंने दो साल पहले बीटेक पास किया और जॉब छोड़कर छेड़ दी भूमाफिया के खिलाफ जंग । यहाँ करीब 40 साल से पूर्व पार्षद व उनके भाई ने करीब 1500 वर्गमीटर जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था । जिसमे कई दुकानें व लोग किराये पर रहते थे ।

लेकिन चंद्रेश ने अपने अथक प्रयासों से न केवल इस जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया बल्कि भागदौड़ करके नगर निगम से पार्क भी प्रस्तावित कराया । महापौर प्रमिला पांडेय ने पार्क का भूमिपूजन किया । अब करीब 12 लाख की लागत से पार्क के सुंदरीकरण का कार्य जल्दी ही शुरू किया जाएगा । महापौर ने कहा कि आज राजनीति में ऐसे ही पढ़े लिखे नौजवानो की आवश्यकता है । इस मौके पर पूर्व पार्षद मनीष शर्मा , डिअर त्रिपाठी , सोमेंद्र त्रिपाठी , पार्षद जेपी पाल आदि लोग रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें