दिल्ली में चली आप की ‘झाड़ू’, भाजपा पिछड़ी, कांग्रेस दूसरी बार शून्य पर

नयी दिल्ली  आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव में एक बार फिर जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुये दिल्ली विधानसभा में तीन चौथाई बहुमत हासिल कर तीसरी बार सरकार बनाने की दिशा में बढ़ती नजर आ रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी बहुत पीछे छूट गयी है और कांग्रेस का सफाया हाे गया है। अपरान्ह ढाई बजे तक मतगणना के मिले रुझानों के अनुसार सत्तर सदस्यीय विधानसभा आप 61 सीटों पर आगे चल रही है और उसका फिर से सरकार बनाना लगभग तय है। भाजपा मात्र 09 सीटों पर आगे चल रही है। पंद्रह वर्ष तक दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस का खाता खुलता भी नहीं दिख रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में आप को 67 और भाजपा को तीन सीटें मिली थीं।

आप पार्टी को दिल्ली में चौतरफा समर्थन मिला है और उसके सभी दिग्गज नेता अपनी.अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की चांदनी चौक संसदीय सीट की सभी 10 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार आगे हैं । पश्चिमी और नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के आने वाली सभी दस सीटों पर आप प्रत्याशी बढ़त बनाये हुए हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी की उत्तर पूर्वी संसदीय सीट की दस में से छह पर आप और चार में भाजपा उम्मीदवार आगे हैं। दक्षिण दिल्ली लोकसभा के तहत आने वाली दस विधानसभा सीटों में से नौ पर आप और एक पर भाजपा बढ़त हुए है । पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र की दस विधानसभा सीटों में से छह पर आप और भाजपा चार पर आगे है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र की दस में से सात पर आप और तीन पर भाजपा आगे हैं।

मई अप्रैल में हुये लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटें जीतने वाली भाजपा विधानसभा चुनाव में अपना प्रदर्शन दोहरा पाने में विफल रही है। लोकसभा चुनाव में उसने 65 सीटों पर बढ़त बनायी थी । उसने इस चुनाव में आप को टक्कर दी । उसका मत प्रतिशत भी पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले बढ़ा है।

यह मेरी नहीं, जनता की जीत : केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणामों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह जीत मेरी जीत नहीं बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है। यह हर उन परिवारों की जीत है जिनके घर बिजली, पानी और अस्पताल पहुंचा।
केजरीवाल ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, ”दिल्ली वालों आई लव यू।” न्होंने जीत को हर दिल्ली वाले और विकास की जीत करार दिया। केजरीवाल ने यह भी कहा कि आज मंगलवार यानी हनुमानजी की का दिन है और उन्होंने दिल्ली पर अपनी कृपा बरसाई है। उन्होंने कहा कि अब उसी पार्टी को जीत मिलेगी जो जनता के लिए काम करेगा। जो 24 घंटे अच्छी बिजली देगा, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करेगा।

 

वहीं, केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने सच को जिताया है। केजरीवाल ने कहा, मैं दिल्ली की जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया। ये सिर्फ पार्टी की जीत नहीं है, ये सभी दिल्लीवासियों की जीत है। ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने मुझे अपना बेटा समझा। इस दौरान मंच पर राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, गोपाल राय, सहित तमाम नेता उपस्थित रहे, जबकि उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नजर नहीं आए।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें