पोस्टर के माध्यम से गाँव-गाँव जाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही आरती

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच l रामकृष्ण परमहंस पीजी कॉलेज कैसरगंज  की एनएसएस स्वयं सेविका आरती जायसवाल  अपने हाथों से पोस्टर बनाकर को रोना के संक्रमण के प्रति गांव वालों को जागरूक करने का निरंतर प्रयास कर रही है।

उन्होंने सौ से अधिक पोस्टर बनाकर जमल्दीपुर, कोनारी, पबना, डिहवा,चिलवा सहित एक दर्जन से अधिक गावो में पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है।इसी तरह बीस से अधिक स्वयं सेवको ने  कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 शैलजा दीक्षित के निर्देशन में  अपने अपने गांव में  कोरोना जागरूकता अभियान चला रखा है।स्वयंसेवकों द्वारा अपने गांव की सड़कों पर कोरोना संबंधी संदेश लिखना, योगा से लोगों को उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रेरित करने जैसे  जागरूकता कार्य किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें