GoM बैठक के बाद बोले, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर- लॉकडाउन खत्म करने पर..

इस समय देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए २१ दिन का लॉकडाउन जारी है। कोरोना संकट के बीच सबके मन में बस एक ही सवाल है कि 14 अप्रैल के बाद क्या लॉकडाउन खत्म होगा? अभी तक मोदी सरकार ने इसपर कोई फ़ैसल नहि लिया है। मोदी सरकार के मंत्री ने कहा कि अभी लॉकडाउन पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

बता दें मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर कोरोना को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) की बैठक हुई जिसमें गृह मंत्री अमित शाह के अलावा प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी, हरदीप पुरी, राम विलास पासवान, सुरेश गंगवार, पीयूष गोयल समेत कई मंत्री शामिल हुए।

इस बैठक में देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के हालात की समीक्षा की गई. इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अभी लॉकडाउन पर कोई फैसला नहीं किया गया है. लॉकडाउन पर फैसला लेना अभी बहुत जल्दबाजी होगा. भारत में कोरोना मरीज़ों के संख्या चार हज़ार पार कर चुकी है जिसमें से १०० से भी ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। देश में कोरोना बहुत तेज़ी से अपने पैर पसार रहा हैं। हर दिन मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें