जिलाधिकारी के निर्देश पर यूएसडीए के तेवर हुये सख्त

अवैध रूप से चल रहे गेस्ट हाउस, शापिंग माल और प्लाटिंग पर की गई कार्यवाही
अमित शुक्ला   उन्नाव। जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध भवन मालिकों पर यूएसडीए के तेवर दिन ब दिन सख्त होते जा रहे है। आज सुबह निकली युएसडीए की टीम ने प्रकाश गेस्ट हाउस, शापिंग माल एन बाजार और सिंधूपुर में हो रही अवैध प्लाटिंग पर सख्ती बरती। मानक के अनुसार नही बने भवन व प्लाटिंग को सील करके विभागीय अधिकारियों ने इसे पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया।
मंगलवार को  विकास प्राधिकरण द्वारा की गई कार्यवाही के अन्तर्गत प्रकाश गेस्ट हाउस सिविल लाइन, हिरन नगर स्थित एन बाजार मॉल व साई कृष्ण स्टेट सिंधूपुर में हो रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाई गई। गेस्ट हाउस व मॉल को विभागीय अधिकारियों ने सील कर दिया। वहीं अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाकर उस पर कराए गए निर्माण को जेसीबी से गिरवा दिया।   दोपहर को प्राधिकरण के सहायक अभियंता राकेश मोहन, अवर अभियंता पंकज कुमार, सुधीर गुप्ता, सतीश कुमार पांडेय ने मौके पर पुलिस बल के साथ जाकर यह कार्रवाई तय की। यूएसडीए सचिव पीके सिंह ने बताया कि  मानकों पर खरा न उतरने की दशा पर इन अवैध भवन संचालकों पर कार्रवाई तय की गई।
पूर्व में भी प्रकाश गेस्ट हाउस और एन बाजार पर लटक चुका ताला
यूएसडीए की कार्रवाई मे आए प्रकाश गेस्ट हाउस और एन बाजार इससे पहले भी कार्रवाई के लपेटे में आ चुके है। उक्त गेस्ट पर जहां कई साल पहले डीएम एम देवराज ने इसके संचालन पर रोक लगाई थी। वहीं एन बाजार पर अभी कुछ माह पहले ताला लगाया गया था। जिसे कुछ दिन बाद खोल दिया गया था। इसके बाद अब यूएसडीए की फिर नींद खुली और अवैध की दशा पर उसने इनके संचालन पर अंकुश लगा दिया है। हैरत की बात तो यह है कि जब इससे पहले भी इन्हें अवैध करार देकर बंद कराया जा चुका है तो इनके संचालन को पुन: जारी रखने का आदेश क्यों दिया गया है। विभाग की इस कार्रवाई से अब इन भवन मालिकों में भी यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार इस अवैध निर्माण से बचने का उपाय क्या है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें