Bank of Baroda में निकली इन पदों पर बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई

बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जबरदस्त मौका है. सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक Bank of Baroda में युवाओं के लिए वैकेंसी (Vacancy) निकली है. उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) भर्ती 2020 के लिए 30 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में निकली इस नौकरी से जुड़ी डिटेल.

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में डिजिटल लेंडिंग (Digital Lending) से जुड़े 13 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें पद के हिसाब से अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. डिजिटल लेंडिंग के पदों पर नियुक्ति 3 साल के लिए होगी. हालांकि इस कॉन्ट्रैक्ट को बाद में बढ़ाया भी जा सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा में डिजिटल लेंडिंग के पदों के लिए आवेदन (How to apply for Bank of Baroda Digital lending recruitment) करने की उम्र सीमा 25 साल से 45 साल के बीच है, जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है

इन पदों पर निकली है भर्ती (Vacancy for these post)
डिजिटल रिस्क स्पेशियलिस्ट (Digital Risk Specialist)
लीड- डिजिटल बिजनेस पार्टनरशिप (Lead- Digital Business Partnerships)
लीड- डिजिटल सेल्स (Lead Digital Sales)
डिजिटल एनालेटिक्स स्पेशियलिस्ट (Digital Analytics Specialist)
इनोवेशन एंड इमरजिंग टेक स्पेशियलिस्ट (Innovation & Emerging Tech Specialist)
डिजिटल जर्नी स्पेशियलिस्ट (Digital Journey Specialist)
डिजिटल सेल्स ऑफिसर (Digital Sales Officer)
UI/UX Specialist
टेस्टिंग स्पेशियलिस्ट (Testing Specialist)

विभाग-बैंक ऑफ बड़ौदा
पद-डिजिटल लेंडिंग से जुड़े
कुल पद-13
योग्यता-पद के हिसाब से अलग-अलग
उम्र सीमा-25-45 साल
आखिरी तारीख-30 नवंबर
3 साल का कॉन्ट्रैक्ट, बाद में बढ़ सकता है
स्रोत- www.bankofbaroda.in

कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट www.bankofbaroda.co.in/careers.htm से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. ऑनलाइन आवेदन भरते समय उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा अपलोड करना होगा. उम्मीदवारों को अपनी स्कैन की गई तस्वीर (photograph) और हस्ताक्षर (signature) भी अपलोड करने होंगे. फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैनिंग के संबंध में  Anneuxre I देखें. 

कितनी होगी फीस
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए रुपये 600 + applicable taxes & transaction charges
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी + के लिए रुपये 100 / – applicable taxes & transaction charges

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें