हेलमेट नहीं पहनने पर कार चालक का काट दिया चालान, ट्रैफिक पुलिस की हुई किरकिरी

 

कुशीनगर । अगर यातायात पुलिस की इसी तरह वाहनों के ई-चालान में मनमानी जारी रही तो मारुति कार चालकों को भी हेलमेट लगाना पड़ेगा। कुशीनगर में एक मारुति कार चालक का चालान हेलमेट न लगाने और तीन सवारी बैठाने के आरोप में किया गया है। चालक पर सात सौ रुपया जुर्माना चार्ज किया गया है।

कुबेरस्थान क्षेत्र के सखवनिया खुर्द के निवासी कृष्णमोहन पांडेय के पास मारुति कार है जिसका नम्बर यूपी 57 एएच 6222 है। वह बुधवार को वाहन की फिटनेस वैधता बढ़वाने एआरटीओ कार्यालय गए थे। कार्यालय के बाबू ने बताया कि उनके वाहन का चालान 24 मार्च को गोरखपुर में हुआ है। पांडेय ने चालान की प्रति निकलवाई तो उसमें वाहन का नम्बर तो उनका था पर चालान में फोटो व बुलेट बाइक की थी। बाबू ने चालान का सात सौ रुपया जमा करने के बाद ही फिटनेस करने की बात कही।

पांडेय का कहना है कि जिस तिथि चालान काटा गया है, उस दिन उनकी कार गोरखपुर गई ही नहीं थी। यातायात पुलिस के इस कारनामे पर पांडेय ने मामले को न्यायालय में ले जाने की बात कही है। इस सम्बंध में प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि इस सम्बन्ध में वह सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें