आंगनबाड़ी केंद्र मरौचा पर बच्चों को स्वच्छ पानी की दरकार

बहराइच। विकास खंड तेजवापुर के ग्राम पंचायत मरौचा द्वितीय में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चो को स्वच्छ पानी की दरकार है। मालूम हो कि है आंगनबाड़ी केंद्र पर 85 बच्चे पंजीकृत हैं। इन बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं है। दो महीने पूर्व इंडिया मार्का हैंडपंप लगाया है।
जो अभी तक जाम नहीं किया गया है। जिससे बच्चों को पानी पीने के लिए गांव में जाना पड़ता है। इसके साथ आंगनबाड़ी केंद्र पर बनने वाले मिड डे मिल के लिए गांव से पानी लाना पड़ता है। आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात कार्यकत्री सुशीला मिश्रा ने बताया कि समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें