जालौन में कोरोना का कहर, मां-बेटे निकले संक्रमित, 24 घंटे में 17 नए मामले सामने आए, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 185

जालौन. उत्तर प्रदेश के जालौन में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। पिछले 24 घंटे में 17 नए मामले समाने आने के बाद जिला प्रशासन के लिए चिंता बढ़ गई है। इन नए मामलों में मां-बेटे भी संक्रमित पाए गए हैं। जो मामले आए हैं उसमें सर्वाधिक मामले उरई क्षेत्र के हैं । यहां पर 11 मामले मिले हैं जबकि कोंच तहसील क्षेत्र में 6 लोग संक्रमित पाये गए हैं। वहीं इस दरौन एक शख्स की मौत भी हुई है जो झांसी इलाज कराने गया था। मौत के बाद उसका नमूना लिया गया था, जो पॉजिटिव आया है।

अधिकारियों ने बताया- जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 185 पहुंच गई है, जबकि सक्रिय केसों की संख्या 56 हो गई है। इसमें 121 संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 8 लोगों की मौत हो चुकी है। जो नए मामले आए हैं, उसमें से उरई के सूर्य नगर के रहने वाले 1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उनकी कान्टेक्ट ट्रेसिंग में 4 व्यक्तियों की रिपार्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 

इसके अलावा कोंच के जवाहर नगर के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिनकी कान्टेक्ट ट्रेसिंग में 4 व्यक्तियों की रिपार्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पत्नी व पुत्र भी संक्रमित पाए गए हैं। 1 व्यक्ति मालवीय नगर और 1 व्यक्ति सुभाष नगर कोंच का रहने वाला है। वहीं जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिंग चल रही है, जिसमें 2 व्यक्तियों की रिपार्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें से एक व्यक्ति उरई के उमरारखेड़ा व एक व्यक्ति उरई के नया पटेल नगर का निवासी है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें