पाकिस्तान में कोरोनावायरस का कहर : संक्रमित मामलों की संख्या हुई 799, 6 लोगों की मौत

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 799 हो गई है। साथ ही छह लोगों की मौत हो गई है।

ब्लूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शहवानी ने प्रांत में पहली मौत की पुष्टि की है। उन्होंने ट्विटर पर बताया है कि फातिमा जिन्नाह चेस्ट अस्पताल में एक 65 वर्ष के वृद्ध व्यक्ति की मौत हुई है।

इससे पहले एक डॉक्टर की भी मौत हो चुकी है जो ईरान से लौटे तीर्थयात्रियों की जांच करने के दौरान संक्रमित हो गए थे।

उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के कारण पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लॉकडाउन कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है और अब यह दुनिया भर में फैल गया है। बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित होकर मर रहे हैं। लोगों को ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने के लिए आग्रह किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें