डीएम ने सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण सत्र को किया सम्बोधित, दिये जरूरी दिशा निर्देश


मैनपुरी – विधान परिषद खण्ड स्नातक, शिक्षक निर्वाचन को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु तैनात किये गये सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर गतिशील रहकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायें। मतदान के एक दिन पूर्व पार्टियांे के प्रस्थान करने, मतदान केन्द्र पर पहुंचने एवं समय से मतदान प्रारभ्भ होने की सूचना सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट समय से उपलब्ध करायें। मतदान के दिन निरन्तर क्रियाशील रहकर अपने पीठासीन अधिकारियों का मनोबल बढ़ायें और उन्हें सही मार्गदर्शन देकर मतदान प्रक्रिया को सकुशल एवं स्वतंत्र वातावरण में सम्पन्न कराने में येागदान दें, सुनिश्चित किया जाये कि मतदान कार्मिकों के पास रवानगी से पूर्व सभी निर्वाचन सामग्री उपलब्ध रहें। सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट मतदान प्रारंभ होने से पूर्व अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतपेटी को यथासंभव अपनी उपस्थिति में सील कराएं, मतपत्र लेखों का मिलान मतदान कार्मिक सावधानी से करें उन्हें हिदायत दी जाए।


         उक्त उद्गार जिला अधिकारी महेंन्द्र बहादुर सिंह ने क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के सभागार में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कर सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने दायित्वों का भली भंाति निर्वहन करे। उन्होने कहा कि किसी निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में सबसे अहम भूमिका सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारी की होती है, पीठासीन अधिकारी को बूथ के अन्दर एवं सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट को बूथ के बाहर की व्यवस्थायें सुनिश्चित करनी होगी, निरन्तर क्रियाशील रहकर मतदान प्रक्रिया पर नजर रखनी होगीे।


   डीएम ने प्रशिक्षण में उपस्थित सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि वह मतदान के दिन निरंतर क्रियाशील रहकर मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखें, सभी मतदान केंद्रों पर समय से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ कराई जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में किसी भी व्यक्ति को टेंट, शामियाना, बस्ता लगाने की अनुमति न दी जाए और नाही प्रचार करने की अनुमति दी जाए, प्रत्याशियों के बस्ते 200 मीटर परिधि के बाहर लगे, निर्धारित आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट 2-2 घंटे के अंतराल पर मतदान संबंधी रिपोर्ट कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अपने – अपने सेक्टर, जोन से सम्बन्धित मतदान दलों की समय से रवानगी के उपरान्त मतदान दलों को मतदान स्थल पर सुरक्षित एवं सकुशल पहुंचाना तथा मतदान होने के पश्चात स्ट्रंाग रूम पर अपने सेक्टर के अन्तर्गत आने वाली मतपेटियों एवं अन्य निर्वाचन सामग्री को पहुंचाना सुनिश्चित करें।
     प्राचार्य टीईपी सेन्टर धीरेन्द्र यादव ने प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर, जोनल मजिस्ट्ेट को उनके कार्याे, दायित्वांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी बी.राम, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव करहल, किशनी, घिरोर, कुरावली, ऋषिराज, सुधीर कुुमार, रतन वर्मा, रामसकल मौर्य, अनिल कटियार, मानसिंह पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें