बरेली में एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाले चार सदस्य गिरफ्तार

इमरान खानबरेली। शहर में एचडीएफसी बैंक के एटीएम को उखाड़ कर खुली चुनौती देने वाले अंतर राज्य एटीएम चोर गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से एक सेंट्रो कार के साथ 3 अवैध तमंचा बरामद किए गए हैं।बताते चले बीते 6 सितंबर की रात प्रेम नगर थाना क्षेत्र के कुदेशिया फाटक पर बदमाशों ने एचडीएफसी के एटीएम को निशाना बनाकर एटीएम को उखाड़ कर अपने साथ ले जा रहे थे। इस बीच पुलिस की गश्त के दौरान चारों बदमाश एटीएम को छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। वही पहचान छिपाने के डर से बदमाश बरेली से नैनीताल की ओर फरार हो गए।

17 दिन बाद पुलिस को बदमाशों द्वारा किसी बड़ी वारदात की सूचना मिली इस बीच पुलिस ने संयुक्त टीम द्वारा उन बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी थी जिससे पुलिस को बड़ी सफलता हासिल लगी।  इस दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई इस बीच चारों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया शक्ति ने बताया कि चारों बदमाश एक लंबे समय से 1 रन बनाकर शहर से लेकर अन्य जनपदों में भी घटना को अंजाम देते थे। वहीं पुलिस को पूछताछ में बदमाशों ने बताया रात के अंधेरे में घरों से बाहर खड़ी लग्जरी वाहनों को अपना निशाना बनाते थे उसके बाद उसका शीशा तोड़कर खोलकर गाड़ी का लॉक खोल कर आसानी से गाड़ी को गायब कर देते थे। इस बीच एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि कड़ी पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह महंगे शौक रखते थे जिसके लिए उन्होंने अपराध की दुनिया में कदम रखा वही चारों बदमाश कई बार जेल भी जा चुके हैं। फ़िलहाल पुलिस उनसे और पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें