गाजियाबादः आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर और सिपाही में जमकर चले लात-घूंसे

गाजियाबाद । जिला मुख्यालय में बुधवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल एक-दूसरे से भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। मामला कविनगर थाने पहुंचा तो दोनों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक आबकारी इंस्पेक्टर सुरेश चौधरी और कांस्टेबल संजीव कुमार के बीच काफी समय से तनातनी चल रही थी। बुधवार को किसी बात पर दोनों में बहस हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि सिपाही ने इंस्पेक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद स्टाफ के सदस्यों ने सिपाही को आफिस में बंद कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आफिस खोलकर देखा तो कांस्टेबल के सिर में चोट लगी थी।

सिपाही का आरोप है कि सुरेश चौधरी के हमला किए जाने से वह घायल हो गया। कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें