आबादी के बीच निकला विशालकाय अजगर ,ग्रामीणों में दहशत

मोतीपुर/बहराइच l कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगलों से सटे आस-पास के आबादी बाहुल्य गांव में पिछले काफी समय से अलग-अलग स्थानों पर विशालकाय अजगर के निकलने का सिलसिला जारी है l अक्सर बकरी कुत्ते  जैसे छोटे मवेशी विशालकाय अजगर का शिकार होते रहते हैं l मानव आबादी में विशालकाय अजगर पहुंचने से जानवरों के साथ साथ मानव आबादी के जान माल का खतरा भी बना रहता है l

आबादी के बीच लगातार निकल रहे अजगर आदि आदि सहित खूंखार जंगली जीव के निकलने के बढ़ते घटनाओं के कारण लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त होता जा रहा है l ताजा मामला मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के कोतवाली मूर्तिहा अंतर्गत  ककहा वन रेंज के जंगल से सटे ग्राम गंगापुर का है  जहां गंगापुर मंडी के समीप स्थित जे.एस.ऐकेडमी के पास शनिवार की दोपहर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एक विशालकाय अजगर रेंगता हुआ देखा गया l आबादी के बीच विशालकाय अजगर को देख लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया l घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जे. एस ऐकेडमी के प्रबंधक प्रियेश कुमार मौर्य ने आबादी के बीच स्थित विद्यालय परिसर के समीप अजगर निकलने की सूचना ककरहा वन रेन्ज कार्यालय को फोन द्वारा दी l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें