कपड़ों के बिना हिरोइन और शशि कपूर जोड़े थे हाथ, बहुत भारी पड़ा था ये शॉट

चेहरे की वो रौनक, वो शाही अंदाज और रौब…शशि कपूर को देखते ही कुछ ऐसे ही ख्याल मन में आते थे। शशि कपूर का जैसा अंदाज था और जो हुनर था, वो आज तक किसी के पास नहीं है। आज शशि कपूर हमारे बीच से भले ही जा चुके हैं, लेकिन हमारी यादों में और फिल्मों के रूप में वो हमेशा जिंदा रहेंगे।

Bollywood Legend Actor Sashi Kapoor Birth Anniversary Special Story

बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर देने वाले शशि कपूर एक समय पर करोड़ों दिलों की धड़कन हुआ करता थे। शशि ने करीब 100 फिल्मों में काम किया जिसमें ज्यादातर हिट रहीं। शशि की आखिरी फिल्म 1998 में आई ‘साइड स्ट्रीट’ थी। इस फिल्म में उन्होंने शबाना आजमी के साथ काम किया था। शशि कपूर का निधन 4 दिसंबर 2017 को हो गया था ।

Bollywood Legend Actor Sashi Kapoor Birth Anniversary Special Story

18 मार्च 1938 में जन्मे शशि, कपूर खानदान के पहले ऐसे शख्स थे, जिन्होंने विदेशी से शादी की थी। शशि ने 1958 में जेनिफर केंडल से शादी की थी उस दौरान वो 20 साल के तो जेनिफर 25 साल की थीं। शशि को लेकर कम ही लोग जानते हैं कि वो कभी कंगाली के दौर से भी गुजर चुके हैं तब जेनिफर ने उनका बराबर साथ दिया था।

Bollywood Legend Actor Sashi Kapoor Birth Anniversary Special Story

दरअसल 60s के दशक में शशि कपूर की फिल्में हिट हो रही थीं लेकिन अचानक उन्हें काम मिलना बंद हो गया। इसी वजह से शशि की माली हालत खराब हो गई। शशि के बेटे कुणाल कपूर ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था।

Bollywood Legend Actor Sashi Kapoor Birth Anniversary Special Story

एक ओर जहां शशि कपूर ने कई हिट फिल्में दी थीं वहीं उनकी कुछ विवादित फिल्में भी रहीं। शशि की कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्मों में सबसे पहला नाम कोनरॉट रुक्स की फिल्म ‘सिद्धार्थ’ का आता है। इस फिल्म में कई आपत्तिजनक सीन थे। लेकिन फिल्म की लीड हीरोइन सिमि ग्रेवाल और शशि कपूर ने बड़ी ही बोल्डनेस से इन सीन्स को किया।

ये फिल्म अंग्रेजी भाषा में रिलीज हुई थी। एक सीन में सिमी ग्रेवाल न्यूड हुई थीं और शशि कपूर को उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े होना था। ये सीन दो अंग्रेजी पत्रिकाओं के कवर पेज पर छपा था। जिस पर जमकर बवाल मचा था। यहां तक कि मामला अदालत तक पहुंच गया था। इस फिल्म में सिमी ने न्यूड – सीन देकर सनसनी मचा दी थी।

Bollywood Legend Actor Sashi Kapoor Birth Anniversary Special Story

यह बॉलीवुड का पहला न्यूड- सीन था। शशि कपूर के साथ सिमी के इस सीन की वजह से फिल्म को भारत में रिलीज करने की इजाजत नहीं मिली थी। इसी के साथ एक और फिल्म का किस्सा खुद शशि कपूर ने अपने इंटरव्यू में सुनाया था। ये किस्सा फिल्म ‘त्रिशूल’ का है। जब यश चोपड़ा अपनी फिल्म ‘त्रिशूल’ के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे ।

Bollywood Legend Actor Sashi Kapoor Birth Anniversary Special Story

कुणाल ने कहा था कि पिता शशि कपूर को 60 के दशक में काम मिलना बंद हो गया था। ऐसे में शशि ने ना सिर्फ अपनी पसंदीदा स्पोर्ट्स कार बेच दी थी बल्कि जेनिफर को भी पैसों के लिए अपना सामान बेचना पड़ा था। हालत ये हो गई की टॉप एक्ट्रेसेस भी शशि के साथ काम करने से मना करने लगी थीं। फिर नंदा ने उनके साथ फिल्म ‘फूल खिले’ की, जो कि सुपरहिट रही।

Bollywood Legend Actor Sashi Kapoor Birth Anniversary Special Story

एक्टिंग के साथ-साथ शशि कपूर ने फिल्में भी प्रोड्यूज कीं। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अजूबा'(1991) का डायरेक्शन और प्रोडक्शन दोनों शशि ने किया था। उस जमाने में ये फिल्म 8 करोड़ में बनी थी जो कि बहुत महंगी थी। फिल्म जब रिलीज हुई तो सुपरफ्लॉप रही और शशि को 3.50 करोड़ का घाटा हुआ।

Bollywood Legend Actor Sashi Kapoor Birth Anniversary Special Story

इस घाटे से शशि की आर्थिक स्थित बिगड़ गई। आलम ये रहा कि शशि को अपनी प्रॉपर्टी बेचकर नुकसान की भरपाई करनी पड़ी। ऐसी ही एक और फिल्म ‘उत्सव’ में भी उन्हें करीब 1.5 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था।

Bollywood Legend Actor Sashi Kapoor Birth Anniversary Special Story

60 और 70 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले शशि कपूर ने अपने करियर में करीब 160 फिल्मों में काम किया, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया…लेकिन उनके जैसा अनूठा अंदाज किसी के पास नहीं दिखा।

Bollywood Legend Actor Sashi Kapoor Birth Anniversary Special Story

शशि कपूर अपने दौर के सबसे बिजी स्टार्स में से एक थे। वो एक साथ 6 से 7 फिल्मों में काम करते थे। कई बार तो उनसे मिलना तक मुश्किल हो जाता। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब शशि कपूर के चमकते स्टारडम को किसी की नजर लग गई और उनका करियर ग्राफ ढलने लगा।

Bollywood Legend Actor Sashi Kapoor Birth Anniversary Special Story

4 दिंसबर 2017 को शशि कपूर का निधन हो गया। शशि कपूर 79 साल के थे और लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। शशि कपूर ने कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि वो कई सालों से किडनी की समस्या से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें