सीतापुर में बेजुबान कौओं को दे दिया जहर, सैकड़ो कौए मरे


विधायक की फटकार के बाद हरकत में आया वन विभाग

सीतापुर। तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम दरियाना में कुछ लोगों द्वारा अनाज के दानों में जहर मिलाकर खिला देने से काफी संख्या में कौओ के मार डालने का मामला जानकारी में आया है ।इसकी जानकारी जब विधायक ज्ञान तिवारी को हुई तो उन्होंने इस मामले में कारवाई कराई।

सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा वन विभाग भी हरकत में आ गया है । थाना क्षेत्र के ग्राम सिसैया दरियाना निवासी रमेश चन्द्र मिश्रा ने तहरीर देकर बताया कि गांव में एक आम की बाग की रखवाली कर रहे सिराज अली व रबी पुत्र अज्ञात ,हनीफ पुत्र रउफ निवासी गण दरियाना थाना तंबौर ने 8 जून को बाग में अनाज के दानों में ज़हर मिलाकर रख दिया जिसको खाकर करीब 150 कौये मर गए ।

थानाध्यक्ष अमित भदौरिया ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ जीव हत्या के तहत आई पी सी की धारा 429 में मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी गई है ।मामला दर्ज होने की भनक लगने पर वन विभाग भी मामले की पड़ताल में मौके पर रवाना हुआ ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें