बहराइच में भरत मिलाप धूमधाम एवं उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया

क़ुतुब अंसारी

बहराइच l रावण का वध करने के बाद उसकी सोने की लंका को राख करने की सूचना मिलने के बाद राम के प्रिय भाई भरत द्वारा उनसे मुलाकात के लिये अयोध्या से कूच कर दिया गया। जिसे हम सब भरत मिलाप के रूप में जानते और मनाते हैं। बहराइच नगर में बीते 114 साल से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लीला कमेटी द्वारा किये जा रहे रामलीला मंचन के क्रम में बीतीरात स्थानीय फायर स्टेशन के निकट से रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल के आवास से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बरेली और वृंदावन से बुलाये गये रामलीला नाटक का मंचन करने वाले कलाकारों से सुसज्जित राम, सीता,लक्ष्मण और उनकी बानर सेना के सेना पति बजरंगबली हनुमान व भ्राता भरत की शोभा यात्रा निकाली गई ।

इस शोभा यात्रा में रामलीला के अन्य पात्रों के लोग पूरे अपने पारम्परिक राजशी वेशभूषा में घोड़ों पे सवार चल रहे थे,इसके साथ ही भगवान राम और भ्राता भरत की सेना के जवानों का भी सजीव मंचन व प्रदर्शन किया गया।इस शोभा यात्रा के दौरान उनके भक्तों और प्रशंषक व अनुयायियों द्वारा कीर्तन मण्डली व जय कारों से वातावरण को राममय बना दिया। ये शोभा यात्रा चौक बाजार के फायर स्टेशन के निकट से शुरू होकर शहर के घण्टाघर, छावनी चौराहा, अग्रसेन चौराहा, अस्पताल चौराहा, छोटीबाज़ार, घण्टाघर चौराहा, गुदड़ी, काजीपुरा एवम पीपल चौराहा होता हुआ बिसात खाना स्थल पर बनाये गए पण्डाल में रात 12 बजे पहुंचा जहाँ एक ओर से भगवान राम और दूसरी ओर से भरत अपने भाइयों के साथ आकर भरत मिलाप का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भगवान राम और छोटे भाई भरत के मिलाप के समय राम की आंखों से आंसू टपक पड़े।

इस शोभायात्रा के दौरान अपनी छतों से महिलाओं नेे जहां पुुष्प वर्षा कर स्वागत किया वहीं लोगों ने जगह जगह पर स्टाल लगा कर लंगर व प्रसाद का भी वितरण कराया। आज के इस कार्यक्रम को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये थे जो पूरे कार्यक्रम और यात्रा के दौरान साथ साथ चलते रहे। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम सदर या अन्य किसी अधिकारी का उपस्थित न रहना प्रशासन की लापरवाही को भी दर्शाता है। भरत मिलाप कार्यक्रम स्थल पर भगवान का स्वरूप बने बच्चो और कलाकारों को क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर टी एन दुबे, नगर कोतवाल और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

भरत मिलाप जुलूस एवं पुरुस्कार वितरण में रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष जय जय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, कमल शेखर गुप्ता, प्रबंधक राधा रमण यगसैनि, श्रीनाथ शुक्ला,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, राहुल राय, शिवम जायसवाल, निशंक त्रिपाठी, बृजेश पांडेय, अखंड प्रताप सिंह, राधेश्याम त्रिपाठी, नन्हे लाल लोधी, आनंद मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, अजय शुक्ला, प्रशान्त मिश्रा, श्रवण शुक्ला, मुरारी भारद्वाज सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें