कौशांबी : कई स्थान पर संदिग्धों की उपनिरीक्षक ने किया तलाश

कौशांबी . मंझनपुर मुख्यालय स्थित ओसा मंडी पर उपनिरीक्षक ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इससे दोपहिय वाहन चालको में खासा हड़कंप मच गया। लोग रास्ता बदलकर वाहन निकाल ले गए।  उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तमाम वाहनों के कागजातों की जांच पड़ताल की और कई वाहनों का चालान किया पुलिस ने वाहन सवारों को हिदायत दी कि वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना ना भूले उप निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि वाहनों की चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

बिना हेलमेट पहने तथा बिना इंश्योरेंस लिये और कागजात ना रहने वालों का चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट,मास्क तथा इंश्योरेंस सहित वाहन के सभी कागजात अपने साथ लेकर चले, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी सहज जन सेवा केंद्र कोतारी और स्टेट बैंक ओसा की शाखा में उन्होंने जांच पड़ताल संदिग्धों की तलाश की और लोगों को सावधान रहने के लिए हिदायत दी उनके चेकिंग के दौरान हड़कंप मचा रहा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें