पुलिस से बदसलूकी करना दुकानदार व उसके पुत्र को महंगा पडा, मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार..

बिजनौर/नगीना। साप्ताहिक बन्दी के बावजूद कुछ दुकानदार मानने को तैयार नहीं है और पुलिस द्वारा रोके जाने पर उल्टा पुलिस से अभद्रता कर रहे हैं। ऐसे ही मामले में पुलिस से अभद्रता करने पर पुलिस ने कार्रवाही करते हुए प्रतिष्ठान का चालान कर दिया।

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस की सख्ती के बावजूद लोग व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही मामले में जब रविवार की सुबह लगभग 10%30 बजे कस्बा इंचार्ज एसआई अजय कुमार व सिपही शेखर प्रेमी जब साप्ताहिक बन्दी की गश्त पर थे तो सिराजुद्दीन क्लॉथ मर्चेंट मोहल्ला छिप्पीपाडा को पुलिस ने खुला पाया। पुलिस द्वारा टोकने पर उल्टा दुकानदार सिराजुददीन व उसके पुत्र शुऐब पुलिस से बदसलूकी करने पर उतारू हो गए।

दुकानदार बाप बेटो की हैकडी देख दरोगा अजय कुमार को थाने से मजबूरन फोर्स बुलानी पडी। सूचना मिलते ही दरोगा लोकन्द्र पाल सिंह भी पुलिस फोर्स लेकर पहुंच गए। घटना से मोहल्ले में हंगामा और अफरातफरी फैल गई। इसी बीच मौका का फायदा उठाकर दुकानदार बाप बेटे भागने में कामयाब हो गए।

मौके पर मौजूद कस्बा इंचार्ज अजय कुमार ने दैनिक भास्कर संववादाता शहजाद अंसारी को बताया कि सिराजुद्दीन व उसके पुत्र शुऐब के खिलाफ धारा 269] 270] ¼3½ महामारी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कार्रवाही की गई है। पुलिस की सख्त कार्रवाही से साप्ताहिक बन्दी का उल्लंघन करने वालो में हड़कम्प मच गया और वह अपनी दुकानें बंद करके भाग गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें