मप्र: राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान शुरू, शाम तक आएंगे नतीजे

भोपाल, । मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन रिक्त सीटों के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 9.00 बजे शुरू हुआ। इन चुनावों में भाजपा से ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रो. सुमेर सिंह सोलंकी मैदान में हैं,  वहीं कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया मैदान में हैं।

कड़ी सुरक्षा के लिए राज्यसभा की तीन सीटों के लिए राज्य विधानसभा में सुबह 9.00 बजे शुरू हुआ। कोरोना महामारी को देखते हुए विधानसभा भवन में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की गेट पर ही स्क्रीनिंग की गई, जिसके बाद प्रवेश दिया गया। हर विधायक की जांच की जा रही है। इसके लिए तीन जगह स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात हैं। कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी पीपीई किट में मतदान के लिए सबसे अंत में आएंगे। इनका मतपत्र भी अलग लिफाफे में रखा जाएगा और सबसे अंत में इसे गिनती में शामिल किया जाएगा।

विधानसभा में ज्यादा विधायकों के एक साथ आने पर उन्हें प्रतीक्षाकक्ष में बैठाया जाएगा। यहां मतदान से पहले डॉक्टर विधायकों की स्क्रीनिंग करेंगे। विधायकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में लिखित में जानकारी ली जा रही है। मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसके बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी और देर शाम तक नतीजे आ जाएंगे। मतदान में कुल 206 विधायक हिस्सा लेंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान के चलते विधानसभा में विधायकों और उम्मीदवारों के अलावा किसी अन्य के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

इस तरह की गई है व्यवस्था

विधानसभा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी के साथ सभी सुरक्षा के उपाय अपनाए जा रहे हैं। पहली बार विधानसभा परिसर के सेंट्रल हॉल में मतदान हो रहा है। मतदान के लिए विधायकों का प्रवेश एक नंबर द्वार (मंत्रालय की ओर) और वापसी तीन नंबर द्वार से हो रही है। सांची द्वार से प्रवेश करते हुए विधायक सेंट्रल हॉल में बनाए गए मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं। यहां कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार, उनके अधिकृत अभिकर्ता और दल के प्रतिनिधियों के बैठने का अलग से इंतजाम किए गए हैं। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है, जिसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें