कौशांबी में प्रकृति का कहर, बिजली गिरने से दो सगी बहनों समेत तीन ने तोड़ा दम, मां-बेटी झुलसीं

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मंगलवार की दोपहर बाद बारिश के दौरान बिजली गिरने से खेत में काम करने जा रही दो बहनों समेत तीन की मौत हो गई। जबकि, मृतकाओं की मां और एक बहन घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मजदूर के परिवार पर टूटा कहर

यह मामला पूरामुफ्ती कोतवाली के गौसपुर गांव का है। गांव निवासी शंकरलाल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। मंगलवार की दोपहर उसकी पत्नी सरला देवी (45) अपनी पुत्रियों अर्चना (17), संजना (10) और आंचल (6) के साथ धान के खेत की निराई करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान तेज बारिश होने के साथ ही बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आंचल (6) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सरला व उसकी दो अन्य बेटियां बुरी तरह से झुलस गई।

तहसील प्रशासन को हादसे की सूचना दी गई

आंचल की मौत से परिजन अभी उबरे नहीं थे कि अस्पताल में इलाज के दौरान संजना की भी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर रमेश पटेल ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना चायल तहसील प्रशासन को दे दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें