जनपद सीमा में प्रवेश करने वाले राहगीरो का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण

सीएचसी मोतीपुर चिकित्सको की अोर से स्वास्थ्य विभाग की आठ टीमें गठित कर किया जा रहा राहगीरों एंव मजदूरों स्वास्थ्य परीक्षण।
सांसद ने राहगीरो को तो बलहा विधायक ने गांवो में बटवाये लंच पैकेट।
मोतीपुर/बहराइच- बहराइच जिले के थाना मोतीपुर अंतर्गत जालिमनगर चौकी पर बहराइच वन लखीमपुर से आने जाने वाले राहगीरों का मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करके ही उन्हे बहराइच सीमा मे प्रवेश दिया जा रहा है। रविवार को सीएचसी मोतीपुर के चिकित्सको की अोर से स्वास्थ्य विभाग की आठ टीमो ने उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की मौजूदगी में करीब 200 से अधिक राहगीरो एंव मजदूरो का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये उनमें कोरोना बीमारी की जांच की गयी।
 जवंच के दौरान चिकित्सको, अधिकारियों एंव कर्मचारियों समेत बाहर से आये सभी राहगीरो ने सोसल डिस्टेंसिंग का पालन किया।
   इस दोिरान उप जिलाधिकारी मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, एसएचओ मोतीपुर जय नरायण शुक्ला, सीएचसी मोतीपुर के डा.राम नरायण वर्मा समेत काफी लोग मौजूद रहे।
सांसद एंव विधायक ने क्षेत्र में बटवाये लंच पैकेट
पूरे देश मे लाक डाउन होने से गरीब मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगो के पास रोजगार न होने से पैसे नही है जब पैसे नही है तो वह राशन कहा से लाये  ग्रामीणो की समस्याओं को समझते हुये बहराइच के सांसद अक्षयवर गौढ़ एवं विधायक सरोज सोनकर ने क्षेत्र में लंच पैकेट बटवा ग्रामीणो को राहत पहुंचायी है। लखीमपुर बहराइच सीमा पर स्थित जालिम नगर चौकी पर किए जा रहे हैं स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सांसद अक्षय वर लाल गौड़ ने करीब 200 मजदूर एवं राहगीरों को लंच पैकेट वितरित करवाये। इस दौरान मनोज तिवारी, आलोक शुक्ला मौजूद रहे।
वही दूसरी अोर रविवार को सुबह से विधायक बालहा सरोज सोनकर ने सुजौली थाना के सभी गांव में गरीबो को बाटे चावल, दाल,आटा तेल मसाला बटवा कर ग्रामीणो की मदद की। इस मौके पर विधायक बलहा सरोज सोनकर, विधायक प्रतितिधि आलोक जिंदल,सुजौली इस्पेक्टर हेमंत कुमार गौड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें