मार्गों के किनारे उगी कंटीली झाड़ियों से लोग हो रहे घायल


– परेशान लोगांे ने पीडब्ल्यूडी विभाग से की कटवाने की मांग

मैनपुरी – मुख्यालय से कुरावली जाने वाले मार्ग के किनारे कटीली झाड़ियां मार्गो तक आने के कारण दो पहिया या पैदल चलने वाले लोग चोटिल हो रहे हैं। हाईवे पर चलते समय पीछे से दो वाहन आते समय जब भी बाइक सवार किनारे जाते हंै तब कंटीली झाड़ियों में उलझकर चोटिल हो जाते हंै। किनारे नहीं जाने पर दुर्घटना होने का अंदेशा सताता है और किनारे जाने पर उनमें उलझकर चोटिल होने का ड़र भी लगा रहता है। हाईवे पर ऐसे वाक्या रोज ही देखने को मिल रहे हैं।
गौरतलब है कि बरसात के दिनों में मार्गों के किनारे कंटीली झाड़ियों का उग आना आम बात है। लेकिन यह झाड़िया पीडब्लूडी द्वारा कटवाई जाती हंै। लेकिन इस वर्ष बरसात के दिनांे के खत्म होने के बाद भी पीडब्लूडी द्वारा झाड़ियां कटवाई नहीं गई है। जो मार्ग पर चलने वालों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। कुरावली से मैनपुरी जाने वाले हाईवे पर बाइक सवार को दोनांे ही तरफ से परेशानी है। अगर किनारे से हटकर मार्ग के बीच में बाइक चलाएं तो दुर्घटना होने का डर अगर किनारे पर चलाएं तो झाड़ियों से चोटिल होने का डर लगा रहता है। बाइक वाले के लिए वह कहानी चरितार्थ हो रही है कि एक तरफ कुंआ और एक तरफ खाई। अब किधर जाना है कि यह तो बाइक वाले को ही तय करना है।

सड़क के किनारे झाड़ियां बनी दुर्घटनाओं की वजह

औंछा क्षेत्र में गल्ला मंडी से मैनपुरी – सकीट मार्ग के दोनों तरफ गांव नगला महानंद तक सड़क पर बबूल की झाड़ियों ने सड़क की पटरी पर अपना कब्जा कर लिया है। जिससे इस रास्ते पर निकलने वाले राहगीर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। एक वर्ष पूर्व न0 देवी की महिला शिक्षामित्र की झाड़ियों के चलते सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। सड़क के दोनों तरफ घनी झाड़ी से सूर्यास्त होने के बाद जंगली व आवारा जानवर सड़क दुर्घटना को अंजाम देते हैं। वहीं लुटेरे इन झाड़ियों का फायदा उठाकर लूट की घटनाओं को भी अंजाम देते है। सड़क के किनारे इन झाड़ियों को कटवाने के लिए ग्रामीण कई बार पीडब्लूडी विभाग को लिखित शिकायत कर चुके हैं। मगर कोई सुनवाई न होने से परेशान क्षेत्रवासी विद्याराम यादव, संदीप कठेरिया, ग्रीश जाटव, अमरीश राठौर, वृन्दावन, अरविंद दिवाकर, अजय, विजय, अनिल यादव, सुधीर आदि ने डीएम से इन झाड़ियों को कटवाने की मांग की है।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें