जिम्मेदार बेखबर ! किसान खेतों मे बेखौफ जला रहे पराली, बढ़ रहा वायु प्रदूषण का स्तर

संतोष मिश्र / क़ुतुब अन्सारी
नानपारा, बहराइच। जनपद बहराइच में सुप्रीम कोर्ट के लाख निर्देशों के बावजूद किसानों के द्वारा पराली जलाने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। बताते चले रुपैडिहा थानाक्षेत्र के रेलवे क्रासिंग बाबागंज से लेकर जमोग बाजार हाईवे व चरदा मार्ग पर दोनो ओर खेतों मे ही किसानों के द्वारा फसल निकालने के बाद उसकी पराली बेखौफ जलाई जा रही है।
जनपद बहराइच का स्वच्छ, सुंदर, कहा जाने वाला तराई क्षेत्र नवाबगंज प्रशासन के ढुलमुल रवैए से धीरे-धीरे प्रदूषण युक्त होता जा रहा है। जबकि जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी इससे बेखबर हैं। वहीं कुछ किसानों की माने तो ग्रामीण स्तर पर प्रशासन द्वारा जागरूकता की कमी भी इसका प्रमुख कारण है। फिलहाल खेतो मे जलाई जा रही पराली जहाँ प्रदूषण को बढ़ा रहा है वहीं माननीय न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना भी हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें