जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

उन्नाव(भास्कर)। विकास भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षा बैठक में जनपद रैंकिंग, डैशबोर्ड, आरसीएच कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना ,आशा भुगतान ,हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना , पीएमजेवाई, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, कोबिड टीकाकरण तथा वित्तीय प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ड्रा आर पी सचान के अनुपस्थित रहने तथा क्षेत्रीय उप मुख्य अधिकारी ड्रा जे आर सिंह से अमर्यादित व्यवहार करने व उनके आदेश का पालन ना करने पर उनका वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में अल्ट्रासाउंड केंद्र अब तक संचालित ना किए जाने पर अधीक्षक नवाबगंज एवं उप मुख्य अधिकारी डॉ विजय कुमार गुप्ता का स्पष्टीकरण मांगने तथा वेतन रोकने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम की प्रगति संतोषजनक ना पाए जाने पर जिला क्वालिटी मैनेजर डॉ पुष्पा सिंह का स्पष्टीकरण तथा कड़ी चेतावनी निर्गत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर क्वालिटी समिति की नियमित बैठक तथा समिति के सदस्यों को पुनः प्रशिक्षित कर योजना को सही ढंग से क्रियान्वित कराएं ।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया की सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय पर निवास सुनिश्चित कराने हेतु आकस्मिक निरीक्षण कराएं। आयुष्मान भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्यक्रम के अंतर्गत लक्षित पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड की प्रगति खराब पाए जाने पर पीएमजय के जिला यूनिट के कोर्डिनेटर का कार्य संतोषजनक ना पाए जाने पर उच्च अधिकारियों को पत्र लिखने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ब्लॉक वार लक्षित परिवारों की प्रगति की समीक्षा स्वयं करें तथा शत प्रतिशत गोल्डन कार बनवाना सुनिश्चित करें ।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव, रोकथाम के लिए फोकस सैंपलिंग पर विशेष ध्यान दें तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैप्टन आशुतोष कुमार, सीएमएस डॉ बीवी भट्ट ,डॉ अंजू दुबे ,अपर मुख्य अधिकारी डॉ एके रावत ,डॉ तन्मय कक्कड़ ,डॉक्टर आरके गौतम ,डॉक्टर जेआर सिंह, डॉक्टर ललित कुमार ,जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर विवेक गुप्ता , डीएचईआईओ लाल बहादुर यादव, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉक्टर हरनाम सिंह , डी एम ओ रमेश चंद्र यादव सहित सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें