स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस Realme X50 Pro 5G 24 फरवरी को होगा लांच

चीनी कंपनी Oppo (ओप्पो) के स्वामित्व वाली कंपनी Realme (रियलमी) इस माह अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इस फोन को लेकर लॉन्च की घोषणा की है। यह फोन Realme X50 Pro 5G (रियलमी एक्स50 प्रो 5जी) है, जिसे 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन ड्यूल पंच-होल कैमरा और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है।

Realme X50 Pro 5G को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान बार्सिलोना में पेश किया जाएगा। बार्सिलोना के समय के अनुसार लॉन्च  सुबह 10 बजे (भारत में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट) शेड्यूल किया गया है।

टीजर इमेज की शेयर
आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Realme X50 Pro 5G की टीजर इमेज को शेयर किया है। इसमें फोन के डिस्प्ले पर ड्यूल पंच-होल नजर आ रहा है। वहीं रियलमी चाइना के सीएमओ Xu Qi ने कन्फर्म किया है कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 पर काम करेगा।

संभावित स्पेसिफिकेशन
शेयर की गई इमेज में इस फोन की डिजाइन पिछले माह चीन में लॉन्च किए गए Realme X50 5G से काफी मिलती जुलती नजर आ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन को 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा।

यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 10 ओएस पर बेस्ड Realme UI के साथ आएगा। लीक्स के अनुसार यह फोन 50W फास्ट-चार्जिंग के साथ आएगा। सेल्फी के लिए इस फोन में पंच-होल कैमरा का यूज किया जा सकता है।

बात करें डिस्प्ले की तो Realme X50 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकती है। डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल्स का रेज्यूलेशन देगी। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें