अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाये : ड़ीएम


मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बेसिक शिक्षा की संचालित योजनाओं मिड-डे-मील, ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी स्थानीय निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी, ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत राज अधिकारी समस्त मूल-भूत सुविधाएं मुहैया कराएं, सभी विद्यालयों में मल्टीपल हैंडवांश की व्यवस्था रहे, जल निकासी के उचित प्रबंध किए जाएं, शौचालयों मंे रनिंग वाटर की व्यवस्था रहे, साफ-सफाई के उचित प्रबन्ध किये जायें। विद्यालयों में पंजीकृत सभी बच्चों के घर समय से राशन, कन्वर्जन कॉस्ट की धनराशि उपलब्ध कराई जाए।


डीएम ने कहा कि नोडल अधिकारी समय≤ पर मध्यान्ह भोजन के तहत उपलब्ध कराए जा रहे राशन का सत्यापन करें, गांव भ्रमण के दौरान शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति, साफ-सफाई, अन्य संचालित योजनाओं की भी समीक्षा करें, योजनाओं का लाभ पा रहे लाभार्थियों संे फीडबैक लें। सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाएं, निरीक्षण के दौरान जो शिक्षक बिना पूर्वानुमति के विद्यालय से अनुपस्थित पाए जाएं उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर वृहद दंड दिया जाए। जो शिक्षक बेहतर कार्य करें, बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए, जो शिक्षक अपने दायित्वों के निर्वहन में कोताही बरतें उन्हें दंडित किया जाए।


जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कार्य हुआ है, इसके लिए सम्बन्धित बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्र घिरोर में भी अच्छा कार्य किया गया है लेकिन अभी और सुधार की गुंजाइश है, अधिकांश विद्यालयों में अभी दिव्यांग शौचालयों का निर्माण होना बाकी है। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर अवकाश प्रार्थना पत्र भेजा जा रहा है, अवकाश पर होने की जानकारी विद्यालय को नहीं हो पा रही है, जो भी शिक्षक प्रेरणा पोर्टल पर अवकाश प्रार्थना पत्र डालें उसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से विद्यालय स्टाफ को अवश्य दें ताकि निरीक्षण के दौरान सही जानकारी हो सके।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी बी.राम, उप जिलाधिकारी सदर ऋषि राज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए.के. पांडेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्याम लाल जयसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामी दीन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें