प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने बच्चों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए प्राथमिक विद्यालय में वितरित किया स्वेटर


भास्कर ब्यूरो वाराणसी। ठंड के आगमन को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार द्वारा मासूम बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिए स्वेटर वितरित किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने प्राथमिक विद्यालय पिसौर, विकास क्षेत्र-हरहुआ, जनपद-वाराणसी के हरित प्रांगण में बच्चों में स्वेटर वितरण किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर मंत्री द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। स्वेटर पाकर प्राथमिक विद्यालय पिसौर के बच्चे काफी खुश नजर आए। कार्यक्रम का आयोजन मिशन प्रेरणा के तहत किया गया।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद्माकर सिंह मौजूद रहे। स्वेटर वितरण के दौरान बच्चों व लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि अब क्षेत्र की जो सबसे चमकती और अच्छी इमारत है वह बेसिक विद्यालय का है। इससे प्रदेश सरकार के विकास की नीति दिखाई देती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच पर अर्चना पटेल, जया, एकता मोहित, अंशिका तथा लाडो को मंत्री द्वारा स्वेटर वितरित किया गया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर सहित उपस्थित सभी गणमान्य के प्रति आभार प्रकट करते हुए विकास क्षेत्र हरहुआ के खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने विस्तार से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को प्रस्तुत किया तथा साथ ही कैबिनेट मंत्री को आश्वस्त किया कि वे विकास क्षेत्र हरहुआ को शासन के मंशानुरूप नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक डॉ गौरव कुमार सिंह तथा डॉ आशुतोष कुमार पाण्डेय, एआरपी, हरहुआ ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, पवन चैबे, नंदलाल राजभर ग्राम प्रधान पिसौर, गोविंद प्रसाद, ग्राम प्रधान दानियालपुर तथा प्राथमिक विद्यालय पिसौर के समस्त शिक्षकगण व राकेश दीक्षित, विजय सिंह, अजीत सिंह, रमेश सिंह, नागेंद्र सिंह, शशि भूषण त्रिपाठी, विवेक सिंह, आभा गुप्ता, रीता देवी रेनू आर्य तथा अनुपमा उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट