बकरी चरा रहे ग्रामीण को बाघ ने बनाया निवाला, 14 घंटे बाद इस हालत में मिली लाश..

क़ुतुब अंसारी 

  • इस क्षेत्र में पहले भी वन विभाग के वाचर को बाघ बना चुका है अपना निवाला
  • कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट वन्य रेंज अंतर्गत थाना सुजौली के बर्दिया गांव का है मामला

मोतीपुर/बहराइच l कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग के बर्दिया गांव निवासी एक व्यक्ति को बाघ ने अपना निवाला बना लिया है।  थाना सुजौली के बर्दिया निवासी  बारीक खान पुत्र गफ्फार आयु 60 वर्ष जंगल के बगल में स्थित अपने खेत में‌ बकरियां चरा रहे थे कि तभी जंगल से निकले बाघ ने उन्हे अपना निवाला बना लिया। देर शाम तक जब ग्रामीण अपने घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने अन्य ग्रामीणो संग मिलकर बारीक खान की तलाश शुरू की । करीब 14 घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को मृतक का शव घने जंगलो के बीच क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेत में बकरी चरा रहे इस ग्रामीण के ऊपर बाघ ने हमला किया। फिर उसे जंगल के अंदर घसीट ले गया। जंगल के अंदर ही ग्रामीण के शरीर को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। मृतक ने शादी नही की थी।

ग्रामीणो ने कहा कि बाघ ने जिस जगह इस व्यक्ति को मारा है उसी क्षेत्र में बाघ ने लगभग एक माह पूर्व वन विभाग के वाचर को अपना निवाला बना लिया था। फारेस्ट गार्ड विजय पाल ने कहा कि एक माह पूर्व जिस प्रकार वन वाचर का शव बरामद हुआ था उसी प्रकार इस ग्रामीण का शव भी  बरामद हुआ है जिसे देख कर यह बाघ का हमला प्रतीत होता है।

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के परियोजना निदेशक दबीर हसन ने अपनी टीम के माध्यम से मृतक के क्रियाक्रम हेतु परिजनों को त्वरित आर्थिक सहायता पहुंचाई।

ग्रामीण के शव की बरामदगी की सूचना मिलने थाना सुजौली इंस्पेक्टर हेमंत कुमार , दरोगा अशोक जायसवाल, अशोक कुमार, फारेस्ट गार्ड विजय पाल, जमुना आदि ने मौके पर पहुंच गये।  थाना सुजौली के एसएचअो हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणो की पुष्टि हो सकेगी।

डीएफओ कर्तनिया जी.पी. सिंह ने कहा कि किसी हिंसक जीव के हमले की आशंका है किंतु इसे बाघ ने मारा है यह कहना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि जो शव बरामद हुआ है उसमें मृतक का सिर क्षत-विक्षत अवस्था में है जबकि बाघ जब शिकार करता है उस दशा में अधिकतम शव का कंधा और गर्दन को क्षतविक्षत हालत में पाये जाते है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कीजिये उसके बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें