आज राजकोट में दिल्ली ही हार का बदला लेगी टीम इंडिया, बांग्लादेश के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका

राजकोट.  कप्तान रोहित शर्मा गुरूवार को बंगलादेश के खिलाफ अपने करियर के 100वें ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम को बंगलादेश के खिलाफ यहां हर हाल में जीत के साथ सीरीज़ में बराबरी दिलाने के इरादे से उतरेंगे।

भारत को दिल्ली में हुये सीरीज़ के पहले ट्वंटी 20 मुकाबले में सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी जो उसकी बंगलादेश के खिलाफ इस प्रारूप में उसकी पहली हार भी थी। इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला दूसरा मैच उसके लिये करो या मरो का होगा।

हालांकि इस मैच पर चक्रवात माहा का खतरा मंडरा रहा है जिससे मैच के दिन बारिश की संभावना है। लेकिन दोनों टीमों के लिये राजकोट में मुकाबला महत्वपूर्ण होगा जहां अपने घरेलू बोर्ड के साथ विवादों में घिरी बंगलादेश भारतीय टीम को उसी के मैदान पर पहली बार टी-20 में हरा सीरीज़ जीत का इतिहास बनाने के लिये जोर लगायेगी तो वहीं रोहित अपनी कप्तानी में हर हाल में भारत को शर्मनाक हार से बचा 1-1 से बराबरी दिलाने का प्रयास करेंगे।

विराट कोहली की अनुपस्थिति में कप्तानी संभाल रहे रोहित के लिये यह मुकाबला उनके करियर का 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी होगा जिसके साथ वह इस प्रारूप में 100 मैचों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।

रोहित को आज के मैच में इन बातो का रखना हो ध्यान 

रोहित को दिखाना होगा दम
दिल्ली टी20 में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा था, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तो पहले ही ओवर में पैवेलियन लौट गए थे. राजकोट में कप्तान रोहित शर्मा को फ्रंट से लीड करना होगा. रोहित शर्मा का बल्ला रंग में है और राजकोट की पिच बल्लेबाजी के मुफीद है, ऐसे में भारतीय कप्तान को ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलनी होगी. हालांकि राजकोट में रोहित शर्मा ने दो टी20 मैचों में सिर्फ 13 रन ही बनाए हुए हैं.

मिडिल ऑर्डर को दिखाना होगा दम
दिल्ली टी20 में खराब शुरुआत के बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने क्रीज पर समय तो बिताया लेकिन वो रनगति नहीं बढ़ा पाए. केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत शुरुआत मिलने के बाद अपना विकेट गिफ्ट में देकर चले गए. राजकोट में इन तीनों खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी.

स्पिनर्स के खिलाफ सही रणनीति की जरूरत
दिल्ली टी20 में भारतीय बल्लेबाजों को बांग्लादेश के स्पिनर्स ने काफी परेशान किया. अमिनुल इस्लाम ने 3 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. अफीफ हुसैन ने 3 ओवर में सिर्फ 11 रन दिए और एक सफलता हासिल की. स्पिनर्स ने केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे के विकेट चटकाए. ये तीनों ही खिलाड़ी स्ट्रोक प्लेयर्स हैं और इनके विकेट लेकर स्पिनर्स ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया. ऐसे में राजकोट की पिच पर स्पिनर्स के खिलाफ संतुलित रणनीति के साथ खेलने की जरूरत होगी.

गेंदबाजी में दम दिखाने की जरूरत

राजकोट  की पिच बल्लेबाजी के मुफीद है तो ऐसे में गेंदबाजों को विशेष रूप से अपनी लाइन और लेंथ का ख्याल रखना होगा. तेज गेंदबाजों को खास तौर पर मिश्रण करने की जरूरत होगी. राजकोट में खेले गए दो टी20 मैचों में अबतक कुल 20 विकेट गिरे हैं जिसमें से 15 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं. साफ है राजकोट की पिच पर स्पिनर्स का ज्यादा बोलबाला नहीं दिखेगा, ऐसे में तेज गेंदबाजों के ऊपर टीम इंडिया को जीत दिलाने का जिम्मा होगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें