उन्नाव : लोनी ड्रेन में मिला लापता युवक का शव, जाँच में जुटी पुलिस

उन्नाव। सदर कोतवाली के दही चैकी क्षेत्र स्थित लोनी ड्रेन में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव उतराता देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची चैकी पुलिस ने नाले से शव बाहर निकलवाया। पहले पहल तो युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी जिस पर पुलिस ने शव अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हलांकि बाद में शव मिलने के स्थान से पास से एक बाइक भी बरामद हुई। उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसकी पहचान हो सकी। परिजनों ने बताया कि युवक बीते 11 दिनों से लापता था।

मृतक के भाई गांव के ही दम्पति समेत अन्य परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। बाइक के नंबर के आधार पर नाला से बरामद हुए शव की पहचान शहर कोतवाली के हिंदूखेड़ा गांव निवासी रवींद्र पाल(22) पुत्र रामऔतार के रूप में हुई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि रवींद्र मजदूरी करता था। बीती 17 अगस्त को वह बाइक लेकर घर से निकला था जिसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा। तमाम प्रयासों के बाद जब उसका कही पता नहीं चला तो बड़े भाई मुनेश्वर ने सदर कोतवाली पुलिस को भाई के लापता हो जाने की संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी भी दर्ज कर ली थी।

दही चैकी स्थित चांदपुर गांव के पास से गुजरी लोनी ड्रेन में स्थानीय लोगों ने एक शव उतराता देख इसकी जानकारी दही चैकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चैकी प्रभारी प्रेम नारायण ने शव को नाले से निकलवा कर उसकी शिनाख्त आस पास के ग्रामीणों से कराने के प्रयास किए हलांकि कोई सफलता हाथ नहीं लगी। जिस पर पहले पुलिस सोशल मीडिया पर अज्ञात शव मिलने की सूचना जारी की। हलांकि शव बरामदगी स्थल के आस की छानबीन के दौरान तकबीन 100 मीटर की दूरी पर नाले से एक बाइक पुलिस को बरामद हुई।

जब बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जानकारी जुटाई गयी तो वह बाइक हिंदू खेड़ा निवासी रवींद्र की निकली। पुलिस ने जब वहां सम्पर्क किया तो पूरी तस्वीर साफ हो गयी। बरामद शव उसी रवींद्र का निकला जो बीते 11 दिनों से लापता चल रहा था। सूचना पर पहुंचे भाई मुनेश्वर ने शव की पहचान अपने भाई रवींद्र के रूप में की। उसने बताया कि गांव की पूजा पाल नाम की महिला से रवींद्र की नजदीकी थी। उसने पूजा के साथ उसके पति मनोज पाल समेत अन्य परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें