यूपी : सीएम योगी से भी सबक नही ले रहे उनके मंत्री…  

-दोनों डिप्टी सीएम और बाकी मंत्री रामायण महाभारत देखने में व्यस्त
-संगठन के लोग कुछ ज्यादा ही कर रहे लाकडाउन का पालन
-महामारी से निपटने की तैयारियों का सीएम स्वयं कर रहे सत्यापन
-कोरोना से निपटने में लापरवाह नोएडा डीएम पर गिराई गाज  
-कोरोना से निपटने में योगी ने बाकी मुख्यमंत्रियों का पछाड़ा

योगेश श्रीवास्तव
लखनऊ। कोरोना जैसे महामारी से निपटने की दिशा में जहां एक ओर पूरा देश एकजुट है वहीं देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस महामारी से निपटने के साथ लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए एक मसीहा के रूप में सड़कों पर उतरे है। सरकार द्वारा की गयी तैयारियों का जायजा लेने और उन्हे मूर्तरूप देने के लिए स्वयं सक्रिय है। इस महामारी से पीडि़तों को जहां बेहतर इलाज दिलाने के लिए वे आला अधिकारियों के साथ चिकित्सकों के संपर्क में है तो इसको लेकर नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं को परखने के लिए भी वे स्वयं भौतिक सत्यापन कर रहे है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का कोई सदस्य इस तरह सड़कों पर नहीं दिख रहा है जिस तरह मुख्यमंत्री मोर्चा संभाले हुए है उससे स्पष्टï है उनका एजेंडा प्रदेश की जनता पहले है बाकी सब बाद में। लाकडाउन की घोषणा होने के बाद से मुख्यमंत्री प्रतिदिन अपने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है, वहीं वे जहां स्वयं जिलों से जानकारी ले रहे है तथा इससे निपटने के लिए सरकारी तैयारियों के बारे में अधिकारियों से भी फीडबैक ले रहे है। कोरोना जैसी महमारी से निपटने के लिए उनकी सक्रियता देखते बन रही है। उनके स्पष्टï आदेश है कि इस महामारी को लेकर जो लोग पलायन कर रहे है उनकों वहीं का वहीं रोक दिया जाए तथा उनके रहने-खाने की समुचित और पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

इस मुद्दे पर जमीनी हकीकत जानने को वे स्वयं भी पहुंच रहे है। पिछले दिनों उन्होने राजधानी के महानगर स्थित कल्याण मंडप पहुंचकर लोगों को वितरित होने वाले लंच पैकेट की गुणवत्ता परखी। इसी तरह उन्होंने विभिन्न स्थानों से लखनऊ से पहुंच रहे लोगों से काकोरी में पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उसके निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की सक्रियता से जनता में उनकी छवि एक मसीहा के रूप में उभरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलायन कर रहे लोगों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की बसो की भी पर्याप्त व्यवस्था की तथा दूसरे देशों से प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए भी अन्यंत्र व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री के स्पष्टï निर्देश है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा नहीं रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को और मजबूत करने का भी निर्देश दिया है।

उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि अन्य राज्यों से यूपी लौटने वाले श्रमिकों को अनिवार्य रूप से घर पर रखा जाए। इसके तहत स्थानीय अधिकारी क्वारंटाइन में संबंधित लोगों के घर या आवासीय योजना के गेट पर एक नोटिस चस्पा कराएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक लगभग 60,000 ग्राम पंचायतों को कोरोना को लेकर संवेदनशील बनाया गया है और ग्राम प्रधानों को इस बात की भी जानकारी दी गई है कि वे बाहर से आ रहे व्यक्तियों के बारे में बताएंगे। कोरोना से पीडि़त लोगों को समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए एसजीपीजीआई में अलग से वार्ड की व्यवस्था की गयी है इसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं निरीक्षण किया साथ ही पीजीआई प्रशासन के साथ चिकित्सा शिक्षा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि कोई भी कोरोना पीडि़त आता है तो उसके उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए।

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ही दूसरे राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के साथ इसको लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दिल्ली के यूपी भवन में जो नियंत्रण कक्ष बनाया गया है उसका भी मुख्यमंत्री ने स्वयं निरीक्षण किया।  मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यसचिव दूसरे राज्यों में नियुक्ति नोडल अफसरों के संपर्क में है।

उत्तर प्रदेश मूल के अन्य प्रदेशों में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्व में 12 प्रदेशों के प्रभारी बनाये गये वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के क्रम में केरल, तमिलनाडु एवं नार्थ.ईस्ट के भी प्रभारी नामित कर दिये गये हैं। यही नहीं मुख्यमंत्री ने सोमवार को 27 लाख पन्द्रह हजार मनरेगा कर्मियों को ६११ करोड़ का पारिश्रमिक वितरित किया।

मुख्यमंत्री के निर्देश कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे के क्रम में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कम्युनिटी किचन संचालित हैं जिनके द्वारा प्रतिदिन हजारों की संख्या में फू ड पैकेट्स तैयार कराकर वांछित लोगों को निर्बाध रूप से उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस क्रम में प्रदेश में 527 धार्मिक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा कुल 1,37,058 लोगों को फू ड पैकेट्स उपलब्ध कराये गये। मुख्यमंत्री द्वारा डोर.टू.डोर व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने पर बल दिया गया है ताकि लोगों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुगमता से होती रहे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में डोर.स्टेप.डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत 8833 स्टोर क्रियाशील हैं जिनके माध्यम से 16,905 डिलीवरी ब्वॉय आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें