अजीबोगरीब मामला: दुल्‍हन ने मांगा दहेज, दूल्हे ने नहीं ‎दिया तो तोड़ दी शादी

हैदराबाद (ईएमएस)। हैदराबाद में एक विच‍ित्र घटना सामने आई है। यहां एक लड़की ने सिर्फ इसल‍िए शादी करने से इनकार कर दिया क्‍योंकि उसने दूल्‍हे के पर‍िवार से दहेज में जो रकम मांगी थी, वह मिली नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेलंगाना में रहने वाले आदिवासियों में एक खास तरह की परंपरा है। यहां वर पक्ष के लोग तो दहेज लेते ही हैं पर लड़कियां भी दहेज मांगती हैं। इस रिवाज को रिवर्स दहेज या उलटा दहेज का नाम दिया जाता है। इस शादी में भी यही हुआ। दुल्‍हन ने अपनी जनजाति के दूल्‍हे से दो लाख रुपए दहेज में मांगे। दूल्हे के परिवार ने भी इसके लिए हामी भर दी थी और उसे शादी के लिए पैसे दे दिए थे। 

दूल्हे के परिवार ने हैदराबाद के बाहरी इलाके में 9 मार्च को होने वाली शादी के लिए सभी तैयारियां कर ली थीं मगर ऐन वक्‍त पर दुल्हन शादी के मंडप तक नहीं पहुंची। शादी मंडप में जब दुल्हन और उसके परिवार वाले नहीं पहुंचे तो दूल्‍हे के पर‍िवारवाले उस जगह पहुंच गए जहां दुल्‍हन और उसके पर‍िवार को लोग ठहरे हुए थे। जब उन्‍होंने पूछताछ की तो दुल्‍हन के परिवारवालों ने कहा कि लड़की और दहेज चाहती है, तभी वह शादी के हां करेगी। यह सुनकर लड़के वाले हैरान रह गए। इसके बाद दूल्हे के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और दुल्हन के परिवार को मामले पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया। चूंकि दुल्हन अपने फैसले पर अडिग थी, इसल‍िए दो लाख रुपए भी वापस कर दिए गए। शादी रद्द कर दी गई और दोनों परिवार सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग हो गए। पुलिस ने बताया कि दोनों पर‍िवारों की सहमत‍ि के बाद शादी को रद्द कर दिया गया। किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया। अब तक की छानबीन से यही पता चला कि शायद लड़की को इस शादी में दिलचस्‍पी नहीं थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें