अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत से शुरुआत करने उतरेगी भारतीय टीम

मोहाली (ईएमएस)। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ यहां होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम का लक्ष्य इस सीरीज की अच्छी शुरुआत करना रहेगा। भारतीय टीम अब तक अफगानिस्तान के खिलाफ हमेशा जीती है। ऐसे में वह जीत की प्रबल दावेदार रहेगी। रोहित के अलावा अनुभवी बल्लेबाजी विराट कोहली भी इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं। इन दोने के आने से भारतीय टीम और बेहतर हुई है। इस सीरीज में ये दोनो ही बेहतर प्रदर्शन कर आगामी टी20 विश्वकप के लिए अपनी दावेदारी पक्की करना चाहेंगे। आगामी टी20 विश्व कप से पहले तीन मैचों की यह सीरीज भारत के लिए आखिरी है, ऐसे में उसका लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन कर अपनी तैयारियों को पक्का करना रहेगा।


इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों तिलक वर्मा, रिंकू सिंह सहित कई अन्य को भी अवसर दिया गया है। और वे भी सबका ध्यान खींचना चाहेंगे। सीरीज में अनुभवी सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण शामिल नहीं किये गये हें।


रोहित और कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों बड़े स्कोर बनाकर विश्वकप के लिए तैयारी बेहतर करना चाहेंगे। दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम अपने स्टार स्पिनर राशिद खान के बगैर उतरेगी जो नवंबर में कमर की सर्जरी के बाद से अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं। अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जदरान ने कहा, ‘वह पूरी तरह से फिट नहीं है। हमें उसकी कमी खलेगी और उसके नहीं होने से हमारे प्रदर्शन पर असर पड़ेगा लेकिन हमें हर तरह के हालात के लिए तैयार रहना होगा। गत विश्वकप में अच्छे प्रदर्शन से प्रेरित होकर अफगानिस्तान टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। राशिद की गैर मौजूदगी के बावजूद टीम के पास मुजीब जदरान, हजरतुल्लाह जाजई।


और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे शानदार खिलाड़ी भी हैं। विराट और रोहित दोनों दर्शकों के पसंदीदा हैं और उनके खेलने से मोहाली में इस मैच को लेकर काफी रोमांच है। कप्तान रोहित शर्मा पावरप्ले में अपना आक्रामक अंदाज दोहराना चाहेंगे। दूसरी ओर कोहली बीच के ओवरों में बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ खेलना चाहेंगे। इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा टीम में हैं लेकिन पारी की शुरूआत रोहित के साथ शुभमन गिल ही करेंगे। दक्षिण अफ्रीका में गिल का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और ऐसे में वह अच्छा स्कोर करना चाहेंगे।


दक्षिण अफ्रीका में रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और वह मध्यक्रम में चोटिल सूर्यकुमार और पांड्या की कमी पूरी करना चाहेंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा या संजू सैमसन में से किसी एक को मिलेगी। पिछली दो श्रृंखलाओं में विकेटकीपिंग कर चुके जितेश को वरीयता मिलने की उम्मीद है। शिवम दुबे भी टीम में हैं और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकते हैं।


तेज गेंदबाजी का जिम्मा अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार पर होगा। स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव संभालेंगे जबकि दूसरे स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को जगह मिलेगी।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :


भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्सदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, हजरतुल्लाह जाजई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें