अमृतसर में हैरीटेज स्ट्रीट पर विस्फोट, कई लोग घायल, फॉरेंसिक टीमें करेंगी जांच

अमृतसर, 07 मई (हि.स.)। पंजाब के अमृतसर में हैरीटेज स्ट्रीट पर शनिवार रात करीब 12 बजे हुए विस्फोट में कई लोग घायल हो गए। सारागढ़ी पार्किंग में खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। कुछ कांच के टुकड़े श्रद्धालुओं को लगे। इससे 5-6 लोगों को मामूली चोट आई है।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद कहा यह एक हादसा है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इसकी रविवार को फॉरेंसिक जांच होगी। बताया गया है घटना के समय हैरीटेज स्ट्रीट पर लोग टहल रहे थे। विस्फोट से एक ऑटो का शीशा टूट गया। इस ऑटो से दूसरे राज्य की करीब छह पर्यटक लड़कियां आई थीं। पास ही बेंच पर सो रहे युवक के पैर में कांच का टुकड़ा लगा।

एसीपी सेंट्रल सुरिंदर सिंह का कहना है कि यह हादसा है। आतंकी घटना नहीं है। फॉरेंसिक टीमें रविवार को जांच करेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन