अयोध्या को मिली तीन मेमू ट्रेन की सौगात, आज से होगा संचालन, पढ़ें पूरी डिटेल

अयोध्या (हि.स.)। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए डबल इंजन सरकार ने अयोध्या को एक और बड़ी सौगात दे दी है। 25 जनवरी से अयोध्या को तीन नई मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू ट्रेन) मिल गई है। ये मेमू अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से लखनऊ, प्रयागराज और मनकापुर के बीच संचालित की जाएगी।

अयोध्या कैंट से लखनऊ के बीच चलेगी मेमू ट्रेन

अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से 04203 ट्रेन सुबह 05 बजकर 45 मिनट पर चलेगी, जो सुबह 9 बजकर दस मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। इसके बाद 04204 लखनऊ से शाम 05 बजकर 25 मिनट पर चलकर रात 09 बजकर 10 मिनट पर अयोध्या पहुंची।

अयोध्या प्रयागराज के बीच होगा सफर आसान

दूसरी मेमू ट्रेन प्रयागराज से अयोध्या के बीच चलेगी। 04381 ट्रेन सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर प्रयागराज से चलकर 11 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी। 04382 अयोध्या से शाम छह बजे चलकर रात 10 बजकर 45 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी।

अयोध्या से मनकापुर तक होगा यात्रियों का सफर आसान

तीसरी मेमू ट्रेन 04259 ट्रेन सुबह 09 बजकर 35 मिनट पर मनकापुर से चलकर 11 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या कैंट पहुंचेगी। 04260 ट्रेन अयोध्या कैंट से 11 बजकर 45 मिनट पर चलकर दोपहर एक बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन