आत्मबोधानंद का अनशन समाप्त कराते जिलाधिकारी।

मातृ सदन की मांगों पर कार्रवाई के लिए लिखा शासन को पत्र

डीएम ने कराया आत्मबोधानंद का अनशन समाप्त, मांगों को लेकर लगातार 45 दिनों से अनशन कर रहे थे ब्रह्मचारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी की पहल पर मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने 45वें दिन अपना अनशन समाप्त कर दिया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने उन्हें जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया। इसके पर्व जिलाधिकारी ने गुरुवार को आश्वासन दिया था कि वे उनकी मांगों को लेकर उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखेंगे। इसके बाद ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने शहद लेना शुरू कर दिया था।

शुक्रवार को जिलाधिकारी एक बार फिर उन्हें मनाने आश्रम पहुंचे। उन्होने स्वामी शिवानंद को बताया कि उन्होने शासन को मातृ सदन की मांगों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। डीएम के आश्वासन पर स्वामी शिवानंद संतुष्ट हो गए और उन्होने अनशन समाप्त करने की अनुमति दे दी। इसके बाद डीएम ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। इसके साथ ही उन्होने साध्वी पद्मावती के लिए फिजियोथैरेपिस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। स्वामी शिवानंद ने भी डीएम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि हरिद्वार में लंबे समय के बाद एक ईमानदार डीएम ने कार्यभार संभाला है। डीएम को गंगा के साथ संतो के प्राणों की भी चिंता है। इसलिए उन्होने अपने स्तर से व्यापक कार्रवाई करते हुए अनशन को समाप्त करवा दिया। जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही मातृ सदन की मांगों को लेकर उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखेंगे। शुक्रवार को उन्होंने अपना वादा निभाते हुए शासन को पत्र लिखा और मातृ सदन में जाकर स्वामी शिवानंद को अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने आत्मबोधानंद को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इस मौके अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, जिला सूचना अधिकारी प्रमोद तिवारी ब्रह्मचारी दयानंद, ब्रह्मचारी सुधानंद, डॉ विजय वर्मा, वर्षा वर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक