इंदौर में कोरोना की वापसी : कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों की मिलने के बाद स्वास्थ महकमे में मचा हड़कंप

Covid 19 Patient:  विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित कोविड-19 के दो नए मरीज इंदौर में पाए गए है. कोविड पॉजिटिव मिली किडनी की बीमारी से जूझ रही महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि पॉजिटिव पाए गए दूसरे मरीज का इलाज किया जा रहा है. इंदौर में कोरोना के नए मरीज मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है. 

कोरोना महामारी में भारत में 5 लाख से अधिक की मौत हो गई थी, जबकि पूरी दुनिया में 70 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई गई थी. साल 2019 से 2021 के बीच आए कोरोना महामारी में पूरा विश्व कराह उठा था. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया था. 

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों की मिलने के बाद स्वास्थ महकमे में मच गया

रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में कोरोना पॉजिटिव गए दो मरीजों की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ महकमे में मच गया. इस दौरान पता चला कि कोविड पॉजिटिव पाई गई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण से काल के गाल में समाई महिला किडनी की बीमारी से ग्रसित बताई जा रही है. 

कोरोना पॉजिटिव मिले युवक का इलाज जारी, आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया

वही, कोरोना पॉजिटव पाए एक युवक का इलाज इंदौर में जारी है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक देवास जिले का बताया जा रहा है. इंदौर के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक देवास स्वास्थ विभाग को कोरोना पॉजिटिव युवक के बारे में जानकारी भेज दी गई है. 

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव पाए दोनों मरीजों की पहचान कोविड-19 से ग्रसित मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैनात किए गए कांटेक्ट ट्रेसिंग से हुई. युवक के परिवार के लोगों के लिए उसके सैंपल भेज जाएंगे. युवक को फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट.कर दिया गया है.

कांटेक्ट ट्रेसिंग में पकड़े गए इंदौर में मिलेगे कोरोना पॉजिटिव पाए दोनों मरीज  

बताया जाता है इंदौर में कोरोना पॉजिटिव पाए दोनों मरीजों की पहचान कोविड-19 से ग्रसित मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैनात किए गए कांटेक्ट ट्रेसिंग से हुई. कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार के लोगों के लिए उसके सैंपल भेज जाएंगे. कोरोना पॉजिटिव युवक को फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट.कर दिया गया है. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन