इंस्पेक्टर हत्याकांड : चेहरे तमाम पर कातिल कौन !

संदिग्ध महिला रिश्तेदार समेत दर्जनों लोगों से पूछताछ का दौर जारी

वारदात के 96 घंटे बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी पुलिस

लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर में चार दिन पहले पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह हत्याकांड में पत्नी समेत संदेह के आधार पर दर्जनों लोगों से पूछताछ के अलावा मृतक के मकान से लेकर करीब पांच किलोमीटर तक सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को छानने और जमीनी तंत्र तक लगाने के बाद भी हत्याकांड में पुलिस को चेहरे तो तमाम नजर आ रहे है। लेकिन कातिल कौन इस पर पुलिस उलझती जा रही है। जहां अभी तक वारदात में चार गोलियां चलने की बात सामने आ रही थी। लेकिन मृतक के भाई अजीत जो मकान के पीछे रहते है। उनके वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में पांच गोलियां चलने की आवाज रिकॉर्ड होने का दावा किया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की बात करे तो पुलिस ने सैकड़ों फुटेज खंगाल डाले जिसमें बस एक धुंधली सी तस्वीर हाथ लगी जो संदिग्ध कातिल की बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो मृतक की पत्नी ने वारदात की रात जो देखा और सुना उसमें भी कई चीजें पुलिस के गले से नहीं उतर रही। और हर बार एक नई चीज सामने आ रही बहरहाल पुलिस की टीमें जनपद के बाहर डेरा डाले हुए है। वारदात में बदमाशों की संख्या साफ नहीं? मौके पर लगा सीसीटीवी पहले से खराब था यहां किया गया? बदमाशों को क्या कॉलोनी के हर रास्ते की जानकारी थी? क्या इंस्पेक्टर की हर पल की खबर बदमाशों को कोई दे रहा था? क्या बदमाशों ने जानबूझकर दीपावली की रात को चुना तकी गोली की आवाज पटाखों में खो जाए? ऐसे दर्जनों सवाल इस हत्याकांड के पीछे मौजूद है।

 सूत्रों की माने तो पुलिस काफी हद तक कातिल तक पहुंच भी गई है। लेकिन चेहरे तमाम और कातिल कौन इस दुविधा ने उसे उलझन में डाल रखा है। और बार –बार शक की सुई किसी बेहद करीबी पर आकर ठहर जा रही है। लेकिन पत्नी रिश्तेदार और तीसरे के बयान ने पुलिस को उलझन में डाल रखा है। जिसके बाद पुलिस मामले में जल्दबाजी न दिखाते हुए मृतक की कॉल डिटेल, पुरानी रंजिश, अवैध सम्बन्ध, जमीनी विवाद, घरेलू कलहा समेत अनेकों बिन्दुओं मिले तथ्यों और सबूतों पर बड़ी ही बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। और मामले में जल्दबाजी न दिखाते हुए वारदात को अंजाम देने वाले कातिल और पर्दे के पीछे बैठे उस बेहद करीबी साजिशकर्ता को बेनकाब करने के लिए जमीन आसमान एक किए हुए है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा की जल्द ही वारदात का पर्दाफाश हो जाएगां।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें