
लगातार फ्रांस में हो रहे जिहादियों के हमले से वहां की सरकार एक्शन मोड़ में नज़र आ रही है.और इस्लामिक आतंवाद के खिलाफ एक बड़ा छेड़ दिया है. जिहादियों के अड्डो पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. और इस्लाम के नाम पर ज़हर फैलाने वालों को जेल में डालने के साथ ही उन्हें देश से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. हाल ही में फ्रांस ने इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के 183 नागरिकों का वीजा रद कर दिया है. और इनमें से 118 लोगों को वापस भी भेज दिया.
इसी बीच फ्रांस ने भारत के नक्शे कदम पर चलते हुए इस्लामिक आतंकवाद पर एक बड़ा प्रहार किया है. जिसने जिहादियों के परखच्चे उड़ा दिए हैं. जी हां फ्रांस की वायुसेना ने अफ्रीकी देश माली में सक्रिय अलकायदा के आतंकवादियों पर जोरदार एयर स्ट्राइक की है. फ्रांस एयरफोर्स ने ये एयर स्ट्राइक माली में बुरकिनो फासो और नाइजर की सीमा के पास की. जिसमें कम से कम अलकायदा के 50 जिहादियों के मारे जाने की खबर है. फ्रांस की वायुसेना ने ये हमला सोमवार को मिराज फाइटर जेट और ड्रोन्स के जरिए किया है.
फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने कहा फ्रेंच एयरफोर्स ने एक आक्रामक कार्रवाई की, जिसमें 50 जिहादी मारे गए. हमले में आतंकवादियों की करीब 30 मोटर साइकिलें भी नष्ट हो गईं. फ्रांसीसी वायुसेना ने जिस इलाके में हमला किया वो इस्लामिक आतंकियों के कब्जे में था. इस दौरान बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए.
उधर सेना के प्रवक्ता कर्नल फ्रेडरिक बार्बी ने कहा कि 4 आतंकवादियों को पकड़ा गया है. उनके पास से विस्फोटक और सूइसाइड जैकेट बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि ये जिहादियों का समूह सेना के एक अड्डे पर हमले की तैयारी में था.
बता दें कि हाल ही में पैगम्बर मुहम्मद के कार्टून को लेकर फ्रांस जिहादियों के कई ओर से कई हमले किए गए हैं. जिसे लेकर फ्रांस सरकार ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. क्यों 16 अक्टूबर को जिहादियों ने मिडिल स्कूल के शिक्षक, सैमुअल पैटी को महज पैंगबर का कार्टून दिखाने पर ही स्कूल के अंदर घूसकर गला काट कर हत्या कर दी थी.
इसके बाद फिर 29 अक्टूबर को इस्लामिक आतंकियों ने नीस शहर में तीन लोगों की हत्या कर दी. तीन दिन बाद ही ल्योन शहर में एक चर्च के बाहर गोलीबारी में एक ग्रीक ऑर्थोडॉक्स पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया था इसलिए अब फ्रांस सरकार ने ठान लिया है कि जिहादियों के अड्डों को खत्म करके ही दम लेना है.