
एक्टर अक्षय ओबेरॉय को बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है. रिपोर्ट्स है कि करण जौहर ने अक्षय को तख़्त के लिए साइन कर लिया है. फिल्म में अक्षय करीना कपूर के पति का किरदार निभाएंगे और अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. बता दें, अक्षय कई वेब शोज का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने फिल्म ‘इसी लाइफ में’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की.
कुछ दिन पहले करण ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था. इसके साथ ही करण ने फिल्म की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी. फिल्म 24 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी. फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और जान्हवी कपूर की अहम भूमिका हैं.
करण जौहर ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, ‘हीरु यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित, सुमित रॉय की पटकथा पर बनी फिल्म तख्त में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर की अहम भूमिका हैं. यह फिल्म क्रिसमस 24 दिसंबर, 2021 में रिलीज़ होनेवाली है.
वीडियो के बैकग्राउंड में विक्की और रणवीर की आवाज सुनाई देगी जो कहते हैं, ‘मुग़ल शहज़ादों के लिए तख्त का रास्ता अपनो के ताबूत से होकर जाता था. अगर ये रास्ता मुहब्बत से होकर जाता तो हिंदुस्तान का इतिहास कुछ और होता।’ फिल्म तख्त एक पीरियड ड्रामा है, जो मुगल काल में की पृष्ठभूमि पर आधारित है और दो भाइयों औरंगजेब और दारा शिकोह की कहानी को बताती है.
फिल्म तख्त, शाहजहां के दो बेटों के बीच हुए युद्ध पर आधारित है. खबरों के मुताबिक अनिल कपूर ने शाहजहां का किरदार निभाया है. जबकि विकी कौशल ने औरंगज़ेब का किरदार निभाया है और रणवीर सिंह फिल्म में दारा शिकोह बनेंगे.