
रांची (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अवैध खनन मामले में लगातार जांच कर रहा है। ईडी जांच में रोज नये–नये खुलासे कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को खुलासा हुआ कि मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपित पंकज मिश्रा ने 27 जुलाई से अब तक रिम्स में रहने के दौरान उच्च पदस्थ और प्रभावशाली लोगों सहित विभिन्न व्यक्तियों से 300 फोन कॉल्स पर बात की। इससे पूर्व अक्टूबर में ईडी ने उनके दो सहयोगियों चंदन यादव और सूरज पंडित को कथित तौर पर लोगों से बात करने के लिए उन्हें अपने मोबाइल फोन मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पंकज मिश्रा की जमानत याचिका का ईडी के अधिवक्ता विरोध कर रहे थे।
ईडी की ओर से बहस में कहा गया कि पंकज मिश्रा अभी भी अपने सहयोगियों के माध्यम से अपनी अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। उनके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे चार मोबाइल फोन की पहचान की गई है और चारो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। ईडी ने कहा है कि न्यायिक हिरासत में पंकज मिश्रा ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया और वह झारखंड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में था।