उप्र के मुरादाबाद में हुए हादसे में मृतकों संख्या बढ़कर हुई दस, शादी समारोह में जा रहे थे रामपुर

मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के दलपतपुर रोड पर खैरखाता गांव के पास रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की पिकअप वैन से टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप वैन में सवार महिलाओं समेत दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमसी गर्ग घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि हादसे में तीन महिलाओं सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हुई थी, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा है। अब तक कुल दस लोगों की मौत हो चुकी है। जिनके नाम आसिफा (40 वर्ष) पत्नी इस्तकार निवासी कोरबाकू, हनीफा पत्नी इकराम (40 वर्ष) निवासी कोरबाकू, मोहम्मद आलम पुत्र अहमद हसन (36 वर्ष) निवासी कोरबाकू, दानिया पुत्री सुलेमान (14 वर्ष) निवासी कोरबाकू, बुशरा पुत्री सुलेमान (7 वर्ष)निवासी कोरबाकू, बिलाल पुत्र इस्तेकार (3 वर्ष) निवासी कांठ, जुबेर पुत्र मनन (45 वर्ष) निवासी भोजपुर, मुनीजा पुत्री छोटे हाजी (18 वर्ष) निवासी भोजपुर, हुकूमत पत्नी शब्बीर (60 वर्ष) निवासी भोजपुर, मुसर्रफा पुत्री अब्बास (25 वर्ष)निवासी भोजपुर है।

पुलिस के मुताबिक भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कोरवाकु निवासी अब्बास, सगे भाई शब्बीर और छोटे हाजी अपनी बहन मैंसर जहां की बेटी और बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पिकअप वैन से रामपुर जा रहे थे। वाहन में महिलाओं और बच्चों समेत 26 लोग सवार थे। दोपहर लगभग 03 बजे के आसपास पिकअप वैन जैसे ही मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दलतपुर-काशीराम रोड पर पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गए। हादसे में महिलाएं बच्चे सहित दस लोगों की मौत हो गई है। अन्य सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें