उमेश पाल मर्डर केस : माफिया अतीक और भाई अशरफ की पेशी शुरू, पुलिस के पास 200 सवालों की लिस्ट

उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पेशी शुरू हो गई है। दोनों एक ही प्रिजन वैन से कोर्ट लाए गए। अतीक अहमद ने अपने वकील से अलग मुलाकात की इजाजत मांगी है।

उधर, पुलिस के पास 200 सवालों की लिस्ट है। वह अदालत से 14 दिन की रिमांड की मांग करेगी। वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पकड़े गए सदाकत को सामने बैठाकर भी दोनों से सवाल-जवाब करेगी।

प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े घर के बाहर गोली-बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक अहमद उसके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन समेत 9 लोग आरोपी हैं।

अतीक अहमद के कोर्ट पहुंचते ही वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया और उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगे। माहौल बहुत तनावपूर्ण है। वकील लगातार नारेबाज़ी कर रहे हैं। अतीक को गालियां दी जा रही हैं। कोर्ट कैंपस के अंदर कहीं तिल रखने भर की जगह नहीं है। वकीलों और पुलिस के बीच नोकझोक भी हुई है. इस दौरान कई वकीलों ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट भी की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें